डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. अजय अनुराग को वर्ष 2024 के लिए ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’ से नवाज़ा गया है।
उन्हें यह सम्मान युवाओं को निःशुल्क शिक्षा देने व साहित्य लेखन के लिए पटना के ‘कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स’ के सभागार में पटना साहिब के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह, बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो अरुण कुमार भगत व अंग्रेजी भाषा के विश्व प्रसिद्ध लेखक डॉ बीरबल झा के हाथों प्रदान किया गया।
डॉ अजय अनुराग को यह पुरस्कार भारतीय संस्कृति और विशेषकर मिथिला संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सुप्रसिद्ध संस्था ‘मिथिलालोक फाउंडेशन की ओर से दिया गया। गौरतलब है की डॉ अनुराग का सम्बन्ध बिहार की उस मिटटी से है जहाँ से भारतरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद आते हैं। डॉ. अजय अनुराग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन देते रहे हैं और जिनके निर्देशन में सैकड़ों युवाओं का चयन विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में हुआ है। उनके छात्र बिहार सरकार में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं जो बिहार के लिए गौरव की बात है।
इस शताब्दी समारोह में अपने विचार रखते हुए सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति, समाज व शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में अटल जी के द्वारा किये गए कार्यों व योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता। इस अवसर पर उन्होंने प्रो अरुण कुमार भगत द्वारा सम्पादित चर्चित पुस्तक ‘अटल की काव्य-चेतना’ की भी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक में डॉ अजय अनुराग के लेख को भी स्थान मिला है।
इस समारोह में बोलते हुए डॉ बीरबल झा ने कहा माननीय अटल जी के विचारों को संरक्षित करने और उसके प्रचार-प्रसार के लिए मिथिलालोक की और से पटना में शीघ्र ही एक ‘अटल विचार केंद्र’ भी स्थापित किया। उन्होंने भी डॉ अनुराग के शिक्षाऔर साहित्य के क्षेत्रों में किये गए कार्यों की सराहना की।
इसकी सूचना इनके भाई मिथिलेश कुमार सिंह शिक्षक द्वारा दी गई। इनका पैतृक गाँव लक्ष्मीपुर पंचायत गोपी पत्तियांव, थाना रघुनाथपुर है।
यह भी पढ़े
नीतीश कुमार को लुभाने के लिए भाजपा कर रही भारत रत्न देने की बात- आरजेडी
गुरुआ में दिनदहाड़े युवक की हत्या, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
क्या बिहार NDA में बड़ी फूट का संकेत है?
गया में पति ने सुपारी किलरों से करवायी पत्नी की हत्या
सीवान की खबरें : मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त