डॉ0 अनिल कुमार सिंह डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने के लिये ए0एन0 कॉलेज, पटना के सह-प्राध्यापक डॉ0 अनिल कुमार सिंह को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
राजधानी पटना के कासा पिकोला में दीदीजी फाउंडेशन ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 का आयोजन किया था।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले 40 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।ए0एन0 कॉलेज, पटना के रसायन विज्ञान के सह-प्राध्यापक डॉ0 अनिल कुमार सिंह को मोमेंटो और अंगवस्त देकर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान सम्मानित किया गया।डॉ0 अनिल कुमार सिंह को यह सम्मान पद्श्री विमल जैन, जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने दिया।
गौरतलब है कि डॉ0 अनिल कुमार सिंह नालंदा जिले के बिन्द थाना के अंतर्गत ग्राम ननौर के मूल निवासी है। डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने मैट्रिकुलेशन, इन्टरमीडिएट (विज्ञान), स्नातक (रसायन विज्ञान) प्रतिष्ठा एवं स्नातकोत्तर विज्ञान (रसायन विज्ञान) में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। इन्होंने वर्ष 1996 में सहायक प्राध्यापक के रूप में आरा के रसायन विज्ञान विभाग में अपनी सेवा अध्यापक के रूप में दी। तत्पश्चात्, 2009 से 2017 तक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों, श्री शंकर महाविद्यालय, सासाराम महाविद्यालय, डुमराँव में प्रधानाचार्य के रूप में डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने कार्य किया।
इन्होंने अपना शोध कार्य पूरा कर पी0एच-डी0 (रसायन विज्ञान) की डिग्री वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से प्राप्त की है। इनके कुशल मार्गदर्शन में अनेक शोधार्थियों ने पी0एच-डी0 की डिग्री प्राप्त की है तथा कई छात्र इनके मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य कर रहे हैं। डॉ0 सिंह वर्तमान में ए0एन0 कॉलेज, पटना में रसायन विज्ञान विभाग में सह-प्राध्यापक के साथ-साथ महाविद्यालय के वित्तेक्षक के रूप में भी जिम्मेवारियों का कुशल निर्वहन कर रहे हैं।
‘दीदीजी फाउंडेशन‘ की संस्थापिका डॉ0 नम्रता आनन्द ने बताया कि डॉ0 सिंह इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिये एक उपयुक्त व्यक्तित्व हैं।डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त कर मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। साथ हीं, यह पुरस्कार मुझे अपने जीवन में और अधिक परिश्रम करने का संबल भी प्रदान कर रहा है। डॉ0 सिंह ने ‘शिक्षक सम्मान प्रदान किये जाने हेतु ‘दीदीजी संस्था‘ की संस्थापिका डॉ0 नम्रता आनंद के प्रति आभार भी प्रकट किया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के शिक्षक सुजीत कुमार का टीबीटी सम्मान समारोह में उद्घोषक के रूप में हुआ चयन
स्कॉर्पियो पलटने से पूर्व मुखिया सहित तीन घायल
G-20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी
पटना में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट; कैश जमा करने बैंक जा रहे थे मैनेजर, अपराधियों ने ऐसे लूटा
स्कूल से बरामद हुआ 1600 KG से ज्यादा डोडा, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
पीट-पीटकर हत्या कांडों में 5 गिरफ्तार, लूट कांड का हुआ खुलासा