डॉ अशरफ अली ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 270 मरीजों का किया इलाज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर दलित बस्ती में बुधवार को गरीब समाज समिति के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के चैयरमैन डॉ अशरफ अली की टीम ने दलित बस्ती नवलपुर में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में 270 मरीजों का इलाज किया।
साथ ही,तमाम मरीजों को मुफ्त में दवाएं दी गयीं। इस मौके पर डॉ अशरफ अली ने कहा कि मेरे लिए यह सामाजिक सरोकार का विषय है।मुझे गांवों में जाकर शोषितों-पीड़ितों व असहायों की सेवा कर आत्म संतुष्टि मिलती है।इंसानियत की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि अन्य सक्षम लोगों को ऐसा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति की सेवा करनी चाहिए।उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में एहतियात बरतने की जरूरत है।
इस मौके पर डॉ रुस्तम अली,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह,समाजसेवी धन्नू भाई,महताब तौआब, शमशेर अली उर्फ शेरा भाई के अलावा स्वास्थ्य कर्मी आमिर आजम, टुनटुन यादव, नूरशीद अहमद, सुनील यादव, मो शहाबुद्दीन, राजेंद्र यादव, दिलीप कुमार, नौशाद अली आदि ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई। वहीं मरीजों का बीपी,सुगर, वजन आदि की जांच की गयी।
यह भी पढ़े
सीवान के मजदुर की कानपुर में मौत, शव में कई अंग थे गायब
नीट की परीक्षा में कुमारी अनुष्का 644 अंक हासिल कर लहराया परचम
मलमलिया में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर
कृषि विज्ञान केन्द्र में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण शुरू
मशरक में लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत कचरा प्रबंधन दुसरे चरण का शुभारंभ
नीट परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने नाम किया रौशन
माँझी में 72 लीटर बियर लदी कार जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज : बरौली थाना की पुलिस ने छीनतई कांड का किया उद्भेदन
सिसवन बीडीओ ने पंचायत कार्यालयों का किया निरीक्षण, आरटीपीएस काउंटर बंद मिले, कर्मी नदारद