डा0 भीम राव अंबेडकर की जयंती टीका महोत्सव के रूप में मनाई गई
श्रीनारद मीडिया ,अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार)
संविधान निर्माता डा0 भीम राव अंबेडकर की जयंती दरौली स्वास्थ्य केन्द्र में टीका महोत्सव के रूप में मनाई गई. इसका आयोजन नेहरू युवा केन्द के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रीति कुमार व तरुण कुमार के द्वारा किया गया. युवा स्वयं सेवकों ने कहा कि संविधान निर्माता के रूप में अछूतों, दलितों और अस्पृश्यों के उत्थान के लिए उन्होंने संविधान में अनेक अनुच्छेद जोड़े। ऐसी महान विभूति जिन्होंने सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता ,शिक्षा, एकता और समान अवसर के अधिकारों की संविधान में व्यवस्था करायी। कोरोना के इस संक्रमण काल में हम जन जागरूकता फैलाकर श्रद्धा से उन्हें याद कर रहे हैं। बैनर पोस्टर के साथ कोविड-19 के टीका लगवाने और इससे सतर्क रहने की बात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने कही।कोविड-19 के प्रति हमारा रवैया ,टीका लगाने में कोताही ,कोविड संक्रमण के प्रति खासी ढिलाई यह खतरे से खाली नहीं है। यह टीका महोत्सव कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई है ।हमें व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर इससे लड़ना है। प्रधानमंत्री के सूत्र वाक्य जिसे व्यवहार में लाना है।1. ईच वन- वैक्सीनेट वन 2. ईच वन-सेव वन 3. ईच वन-ट्रीट वन 4. माइक्रो कंटेनमेंट जोन के बारे में भी लोगों को बताया। युवा स्वयंसेवकों द्वारा टीका लगाने की झिझक और कोविड को लेकर बेपरवाही त्यागने का लोगों से करबद्ध आग्रह किया गया।
यह भी पढ़े
देखते ही देखते करेंट के संपर्क में आकर राख में तब्दील हो गया 70 बोझा गेहूं
पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला,टाली गई सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द
श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
अंकिता का बिहार पुलिस कांस्टेबल में हुआ चयन , परिजनों में उत्साह