शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर मशरक के अम्बेडकर गोलम्बर पर अवस्थित प्रतिमा पर सोमवार को माल्यार्पण कर याद किया गया। वहीं बाबा साहेब को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
अम्बेडकर गोलम्बर पर आयोजित कार्यक्रम में अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रणधीर मांझी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जहा संचालन पूर्व मुखिया ललन मांझी ने किया। पूर्व मुखिया ललन मांझी ने आगत अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं आयोजन समिति में सुदर्शन राम,मनोज कुमार राम,ललन मांझी, कन्हैया राम, गुड्डू कुमार, अरविंद मांझी,अनील मांझी,मंजू यादव, धेनुकी मुखिया मो तैयब समेत अन्य मौजूद रहें। प्रतिमा पर बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व विधायक मंजीत सिंह,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ़ अली , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत अन्य ने माल्यार्पण किया।
अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रणधीर मांझी ने कहां कि उनकी जयंती के मौके पर मैं यही कहना चाहूंगा कि हम सभी डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चलें, ताकि देश में अशिक्षा, निर्धनता, और छुआछूत जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके।
यही हमारी बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धाजलि होगी। वहीं मशरक के सोनौली,सिरसा जलालपुर, बहरौली,मशरक तख्त, सिसई,सिउरी समेत अन्य गांवों से शोभायात्रा निकाली गई जो गांवों का भ्रमण कर लखनपुर गोलम्बर पर पहुंची। वहीं सुरक्षा को लेकर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत-मंत्री
पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा के स्थापना को लेकर किया गया भूमि पूजन
अमनौर विधायक ने लालती रिसॉर्ट एंड मैरेज हॉल का किया उद्धाटन
सीवान की खबरें : भीम समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ ने की बैठक
कानपुर में भीषण सड़क हादसा,स्कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई
बिहार DGP विनय कुमार का फरमान, किसी भी थाना से नहीं लौटे कोई फरियादी, करें जीरो एफआइआर
बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार
भागलपुर में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से रेलवे को लगा रहा था ‘चूना’ अधिकारी भी हैरान
बिहार पुलिस के जवानों पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए