डॉ दिनेश कुमार को देहरादून में स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित

डॉ दिनेश कुमार को देहरादून में स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
गोपालगंज जिला का नाम किया रौशन
हथुआ प्रखंड के बरवा गांव के निवासी है दिनेश
हथुआ(गोपालगंज): स्थानीय प्रखंड के बरवा गांव निवासी व राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय,बेगूसराय के आयुर्वेद संहिता में सिद्धांत विभाग के प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के प्रथम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक देकर उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह के द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इसको लेकर जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रोफेसर दिनेश को इस संदर्भ में बधाई देने वालो का तांता लग गया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. दिनेश कुमार ने आयुर्वेद के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में पीजी डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें वर्ष 2010 में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा तत्कालीन राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा के द्वारा पीजी डिप्लोमा इन वास्तु शास्त्र में स्वर्ण पदक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान,मोहनपुर दरभंगा के द्वारा इन्हें वर्ष 2022 में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के अवसर पर ” महारानी रमेश्वरी गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने छात्र जीवन में ” पदार्थ विज्ञान ” पुस्तक की रचना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। आज छात्रों के बीच इनके द्वारा द्वारा रचित रचित पुस्तक लोकप्रिय है। इस अवसर डॉ दिनेश को बधाई देने वालों में डॉ राम विष्णु प्रसाद, डॉ संजीव कुमार, डॉ सीपी सिंह, डॉ ब्रह्मदेव मण्डल, पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश, डॉ के एन वर्मा, प्रो राजेश्वर बैठा, डॉ आलोक पांडेय, अधिवक्ता शैलेन्द्र प्रताप शाही सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है। डॉ दिनेश के बड़े भाई जितेंद्र सिंह यादव कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबन्धक है। इन्होंने बताया कि दिनेश शुरू से ही मेघावी रहा है। इससे परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!