मानवता के महान शिल्पी डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रबोध को शाश्वत आधार दिया – ललितेश्वर

मानवता के महान शिल्पी डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रबोध को शाश्वत आधार दिया – ललितेश्वर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेेई,सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई  प्रखण्ड क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव तीतिरा में राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय कार्यालय में गुरुवार को डॉ बलिराम केशव हेडगेवार के जीवन दर्शन पर परिचर्चा आयोजित की गई ।
राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि

राष्ट्र की अस्मिता बोध और हिंदू संस्कृति की गरिमा के प्रबल पैरोकार डॉक्टर बलिराम केशव हेडगेवार ताजिंदगी राष्ट्रबोध के अनुशासन को संवारने में तल्लीन रहे। उन्होंने बताया कि बचपन से ही राष्ट्र के प्रति विशेष लगाव ने उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा राष्ट्र बोध की अविरल सरिता प्रवाहित करने के लिए उन्होंने एक बेहद मजबूत अनुशासित, समर्पित संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान किया।
प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि

अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने समय के साथ मानवसेवा, समाजसेवा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संदर्भ में मिसाल कायम किया है, जो निश्चित तौर पर डॉक्टर हेडगेवार के दूरदर्शी सोच का ही सुफल रहा है।

 

अभियान के आईटी सेल के जिला संयोजक ई अंकित कुमार मिश्र ने कहा कि

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 2025 में शतायु होने जा रहा है तथा अपनी सुदीर्घ यात्रा में संघ ने आदर्श, अनुशासन, सामाजिक एवं व्यक्ति निर्माण के कार्य में नित नये प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि दशों दिशाओं में फैलकर संघ ने सामाजिक जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। जबकि उसके आगे-पीछे प्रारंभ हुए अनेक अच्छे संगठन काल-कवलित हो गए।
अभियान के सदस्य अभिनव कुमार ने कहा कि
संघ में सरसंघचालक नेतृत्वकारी पद नहीं है, बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणा का केंद्र है जो संस्थापक सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार के समय से स्थापित मानदंड अब तक स्थायी हैं।

अभियान के जिला अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि
डॉक्टर हेडगेवार बीसवीं शताब्दी के युधिष्ठिर थे. वे एक महान मानव शिल्पी थे. हिन्दू जीवन में ‘जागरण का शंखनाद’ करने वाले ऋषि थे ।उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास के देदीप्यमान नक्षत्र डा. हेडगेवार का जीवन राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा का अखंड स्रोत है ।इस मौके पर भाजपा नेता अवध किशोर उर्फ पप्पू राय,अभिनव कुमार राय ,मनोज कुमार , लालबाबू प्रसाद राय ,कैलाश राय ,अंकित सिंह ,चित्ररंजन राय आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें :  पिकअप वैन ने ट्रक में पीछे से मारा टक्कर,चालक समेत दो घायल 

Raghunathpur:शादी वाले घर को चोरो ने बनाया निशाना,गहने, कपड़े व नगद की चोरी

सीवान में  मुखियापति व भगिना की हत्या कर अपराधियों ने अललग-अलग स्‍थानों पर फेंका

विश्व ने तुर्की के शांति प्रयासों का स्वागत किया है,क्यों?

पाइपयुक्त रसोई गैस क्यों आवश्यक है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!