मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी डॉ ने किया औचक निरीक्षण , चार की कटी उपस्थिति
मशरक में अवैध देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार,दो फरार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, (छपरा), सारण
सारण में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने औचक निरीक्षण कर जांच-पड़ताल किया। इस दौरान उन्हें मैनैजर समेत 4 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। जिनमें से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति काट स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में खलबली मची रही।
मौके पर प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं को आम मरीजों तक सुचारू रूप से पहुंचाने को लेकर सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार,लैब टेक्नीशियन शिवनंदन कुमार और एक्सरे टेक्निशियन बिनोद कुमार अपने ड्यूटी से गायब पाए गए। चारों की उपस्थिति काट स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
वही उन्होंनेक्षमहिला वार्ड व प्रसव वार्ड को भी देखा और साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिए। वही उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा ड्यूटी के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही बरती गई तो बड़ी कार्रवाई की जाए।
मशरक में अवैध देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार,दो फरार
मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में छापेमारी करते हुए एक महिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया वही दो शराब धंधेबाज शराब का झोला फेक फरार हो गए। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में सिकटी भिखम गांव में छापेमारी की गई तों मुन्ना चौधरी पिता जवाहिर चौधरी और नरेश चौधरी पिता शिवजी चौधरी शराब से भरा झोला फेक फरार हो गए झोले में छोटे-छोटे प्लास्टिक में 8 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
वही सोनौली तकिया गांव में घर में शराब बेच रही सुगाति देवी पति अशोक राउत को 3 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। महिला शराब धंधेबाज छोटे छोटे प्लास्टिक में रख शराब बेचने का काम करती है। मामले में फरार शराब धंधेबाज और गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- यह भी पढ़े…….
- जब मुलायम सिंह जी से मिलने के पहले मैं काफी सहमा हुआ था..
- बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने उम्मीदवारों के चेहरे पर दिखने लगी है मायूसी
- मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से नाजुक थी हालत
- संवाद रोटी पर, संदर्भ मनुष्यता का, संदेश मानवता की सेवा में सहभागी बनने का