प्रधानमंत्री संग्राहालय में सम्मानित होंगे डॉ ललीतेश्वर कुमार.

प्रधानमंत्री संग्राहालय में सम्मानित होंगे डॉ ललीतेश्वर कुमार.
शिकागो ओपेन यूनिवर्सिटी ने चयन किया है.
आगामी 1 फ़रवरी को होंगे पुरस्कृत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक क्षेत्र तीतरा निवासी डॉ ललीतेश्वर कुमार को शिकागो ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चयन किया गया है. डॉ ललीलेश्वर कुमार के सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृतष्ट योगदान के लिए उक्त पुरस्कार प्रधानमंत्री संग्राहालय तीनमूर्ति भवन नई दिल्ली मेँ आगामी 1 फ़रवरी दिन शनिवार को मिलेगा.
राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अंतराष्ट्रीयचिंतक डा प्रदुम्मन कुमार सिन्हा ने बताया कि

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भारतीय समाजशास्त्र सोसायटी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च और सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

जो उन उत्कृष्ट भारतीय समाजशास्त्रियों को सम्मानित करना जिन्होंने समाजशास्त्र के क्षेत्र में गहन और असाधारण योगदान दिया है और इस प्रकार समाजशास्त्र के अनुशासन को समृद्ध किया है और इसके पेशेवरों की क्षमता और सम्मान को बढ़ाया है, और
पेशे के अन्य सदस्यों को इन पुरस्कार विजेताओं का अनुकरण करने तथा उन्हें आदर्श मानने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना तथा सराहनीय कार्य और महत्वपूर्ण योगदान के माध्यम से स्वयं तथा पेशे की बेहतरी और उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.

 

उन्होंने बताया कि ये सारे गुण डॉ ललीतेश्वर कुमार मेँ निहित है तथा इस पुरस्कार के योग्यता रखते है. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि डॉ ललीतेश्वर कुमार को सैकड़ों पुरस्कार मिला है पर यह पुरस्कार इनके गौरव को और गौरवान्वित करता है तथा पुरे क्षेत्र मेँ ख़ुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि डॉ ललीतेश्वर कुमार को दिल्ली से जीरादेई आने पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

 

डॉ ललीतेश्वर कुमार को पुरस्कार के लिए नामित होने पर लोकपाल प्रशांत कुमार, पूर्व मुखिया रामेश्वर राय, अशोक राय, जयप्रकाश तिवारी, डॉ गणेश दत्त पाठक,पैक्स अध्यक्ष पिंकू राय, मुखिया नूर नबाब अंसारी, सरपंच चुन्नू सिंह राणा, ई अंकित मिश्र, राजन तिवारी, मनोज कुमार, विकास गुप्ता, डॉ प्रेम शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया.

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया : असरफ अंसारी

महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि  स्मृति दिवस के रूप में मनाया

वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश

चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत

सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

क्यों खास है NVS-02 सैटेलाइट?

घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा

बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!