डा. नम्रता आनंद को मिला लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श

डा. नम्रता आनंद को मिला लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
डा. नम्रता आनंद ने यह सम्मान दिये जाने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया है।उन्होंने कहा यह मेरे लिये गौरव का क्षण है कि इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मुझे लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया है।

जय जवान..जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता में सहयोग करने के साथ ही प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सेना को मजबूत करने के लिए बहुत से प्रयास किये।लाल बहादुर शास्त्री जी सादा जीवन, सरल स्वभाव, ईमानदारी और अपनी दृढ़ता के लिए जाने जाते थे।लाल बहादुर शास्त्री पूरे देश के लिए पूज्यणीय हैं। उनकी आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी। युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। राष्ट्र उनके योगदान को कभी भूला नहीं सकता। उनके जीवन से सबको सीख लेनी चाहिए। उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि डा.नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया। वर्ष 2020 में डा.नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह भी पढ़े

 

भगवानपुर में बजरंग दल ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकाली जागरण यात्रा

आंदोलन को तेज बनाने के लिए सेविकाओं ने बैठक कर रणनीति किया तय

एक बजे ही विद्यालय की छुट्टी कर शिक्षक हुए नदारत

बिहार में सीवान के जेड.ए. इस्लामिया कॉलेज में अब लड़कियां बुर्के में हंसी मजाक नहीं कर पाएंगी- महाविद्यालय प्रशासन।

क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से

बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

Leave a Reply

error: Content is protected !!