बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत हुए डॉ प्रभात कुमार, स्वास्थ्यकर्मियों में हर्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग में चल रहे भव्य कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य के लिए सीवान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार को पटना में पुरस्कृत किया। उन्हें पटना के स्वास्थ्य समिति के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
विदित हो कि डिजिटल प्लेटफॉर्म भव्या से मरीजाें काे स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करायी जा रही है। मरीजाें के रजिस्ट्रेशन से लेकर लैब रिपोर्ट तक सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित हो रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना में व्यवस्था पेपरलेस है और पारदर्शिता आयी है। इसमें मरीजों का भव्य आईडी बनाया जा रहा है।
बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के पटना में डिजिटल प्लेटफार्म के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत होने पर सीएचसी, बड़हरिया के सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रकट की है।
इनमें स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, डॉ अनूप कुमार, डॉ वसी अहमद, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ सत्येंद्र कुमार, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो,बीएचआई स्मृति रंजन, नीलोत्तम कुमार, रुबी कुमारी, दिलीप यादव, रजनीश रंजन, जैतून डेम्टा, मनीषा कुमारी, सलीत अहमद सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़े
संसद का विशेष सत्र : ये घबराहट का संकेत-राहुल गांधी
काशी में कल धूमधाम से मनाया जायेगा शंकराचार्य सदानंद जी का अवतरण दिवस
Article 370: केंद्र जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव करने को तैयार
मध्य विद्यालय सिपारा में राखी मेकिंग मेंहदी कंपटीशन का आयोजन
गौरा थाना पुलिस ने लूट व चोरी की घटना का किया उद्भेदन