सनातन धर्म के रक्षक थे डा़ राजेन्द्र प्रसाद- प्रमोद कुमार मल्ल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर सनातन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक ऑडियो वीडियो का लोकार्पण करते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का सनातन धर्म में अटूट विश्वास था और उनकी यह आस्था हीं उन्हें कार्य करने की शक्ति और प्रतिभा देती थी।
यह सिवान की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि इस क्षेत्र में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की जन्मस्थली है। इस क्षेत्र की जनता उनके महान कार्यों के लिए बहुत ही ऋणी है। श्री मल्ल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का जीवन चरित्र अनुकरणीय एवं समाज के लिए मार्गदर्शक है।
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की जन्मस्थली एक राष्ट्रीय धरोहर के साथ बड़ा पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित होना चाहिए। सिवान की जनता अपने क्षेत्र के गौरव डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के सोच को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए पूरे बिहार का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने का कार्य करेगी। इसके पूर्व श्री मल्ल ने बडी संख्या में लोगों के साथ डा राजेन्द्र प्रसाद जी के आवास परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के प्रपौत्र प्रोफेसर अशोक जी ने दूरभाष के माध्यम से सम्बोधित करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिरादेई के मुखिया अच्छे लाल साह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम का संयोजन सनातन चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के सिवान जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव प्रभुजी गुप्ता एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के परिवार के अनन्य सहयोगी रामेश्वर जी ने की।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : तीन राज्यों में बंपर जीत से जश्न में डूबे भाजपाई, दिवाली मनाई
रघुनाथपुर : बच्चो के विवाद में हुई मारपीट में एक रेफर और एक गिरफ्तार, पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल
मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका