एडवोकेट सह पत्रकार के पुत्र डॉ राजू कुमार पांडेय ने ऑल इंडिया बार एग्जाम पास कर, किया क्षेत्र का नाम रोशन
श्रीनारद मीडिया, सीवान ( बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी गांव के निवासी ंर एक हिंदी दैनिक के पत्रकार सह एडवोकेट परमानंद पांडेय के अधिवक्ता पुत्र डॉ राजू कुमार पांडेय ने ऑल इंडिया बार एग्जाम 2025 में पास कर अपने परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
अधिवक्ता डॉ राजू पांडेय के वर्ष 2025 में आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जाम-19 पास करने पर समाजसेवी सुप्रसिद्ध डॉ अशरफ अली, बीजेपी नेता डॉ अनिल गिरि, अनुरंजन मिश्र, सांसद प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, पूर्व जिला पार्षद मीठू बाबू, आचार्य राजन उपाध्याय, स्मृतिरंजन वर्मा, प्रो आनंद भूषण सिंह,
अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम , एडवोकेट अरविंद कुमार पांडेय, जय प्रकाश सिंह, कुमार राघवेंद्र नारायण सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार गुप्ता अखिलेश्वर मिश्र, अंजनी श्रीवास्तव, परशुराम सिंह, विनय प्रसाद, विजय पांडेय, प्रो महमूद हसन अंसारी, डॉ फैसल महमूद, वरीय पत्रकार आनंद मिश्र, नेयाज अहमद , आशुतोष श्रीवास्तव, राकेश रंजन गिरि, शशि कांत मिश्र आदि ने बधाइयां दी हैं ।