डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू
जदयू जिला कार्यालय छपरा में डॉ0 राम मनोहर लोहिया की जयंती धूम धाम से मनाया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
डॉ0 राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनैतिज्ञ थे राम मनोहर लोहिया ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया राम मनोहर लोहिया देशभक्ति समाजवाद विचारो के लिए जाने जाते थे।
उक्त बाते जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही पूर्व विधायक धूमल सिंह ने राम मनोहर लोहिया के जीवनी पर प्रकास ड़ालते हुए कहा की लोहिया जी का जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था उनकी माँ एक शिक्षिका थी प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल ने कहा की राम मनोहर लोहिया भारत की राजनैतिक में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख बदल दिया ।
जयंती कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी एवं बैजनाथ प्रसाद सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, नन्द किशोर सिंह,मुरारी सिंह, राजेश त्यागी, बालमुकुंद चौहान, सत्यप्रकाश यादव, विनीता सेफ्टी पासवान, सतेंद्र कुमार को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बधाई देने वालो में राजेश त्यागी,महेश सिंह,अरशद परवेज मुन्नी,ओमप्रकाश शर्मा ,मनोज पटेल, पशुप्तिनाथ पटेल,
बाल्मीकि पाठक,रविंद्र सिंह, कुसुम देवी, काजिम रजा रिजवी,गुड्डा सिंह,ई0 प्रभास शंकर,इम्तेयाज परवेज, सम्भु मांझी,मल्य सिंह संजीव सिंह,मो0 परवेज,पवन वर्मा,गुड्डू खान, रमेश किशन कुशवाहा, सतीश शर्मा,अभिशेख रंजन,शकीला बानो,निरंजन सिंह, अनिल सिंह, ललन सिंह,लालमुनी देवी,सत्यनारायण सिंह,पवन सिंह , छठी लाल प्रसाद, दिलीप ठाकुर, बर्जेश सिंह, जहागीर आलम मुन्ना इत्यादि
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध प्रतिमा भेंट की।
सार्वजनिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में क्या कदम उठाये जा रहे हैं?
परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा
कौन हैं राघव चड्ढा? जिनके साथ डिनर डेट पर पहुंची परिणीति चोपड़ा, डेटिंग की अटकलें तेज
पानापुर की खबरें ः भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि