डॉ राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी,समाजवादी और राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू

डॉ राम मनोहर लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी,समाजवादी और राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# सारण में जदयू के नेताओं ने मनाया डॉ राम मनोहर लोहिया का जन्मदिन

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

जदयू जिला कार्यालय सलेमपुर छपरा में जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में समाजवाद के पुरोधा डाo राममनोहर लोहिया की जयन्ती मनाई गई श्री मुरारी सिंह ने लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की राममनोहर लोहिया का जन्म 22 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था उनकी माता जी शिक्षिका थी युवा अवस्था में ही विभिन रैलियों एवं विरोध सभाओ के माध्यम से भारत के स्वतंत्रा आंदोलन में भाग लिए ।

वही जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम ने कहा की डाO राममनोहर लोहिया एक स्वतंत्रा सेनानी प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनितीज्ञ थे जयन्ती समारोह के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह की जीत सुनिचित करने के लिए जदयू द्वारा नियुक्ति सभी प्रखण्ड के चुनाव प्रभारियों का विशेष बैठक हुई बैठक में निर्णय लिए गया की चुनाव प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले प्रखण्डों में कैंप कर के राजग प्रत्याशी के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधि से मील कर मतदान करने की आग्रह करे।

मौके पर डाO दिनेश कुशवाहा सत्यप्रकाश यादव सुरेश कुमार सिंह अरशद परवेज मुन्नी डाo अशोक कुशवाहा महेश सिंह ईम्तेयाज परवेज राखी कुशवाहा बाल्मीकि पाठक डाO इंद्रकांत विश्वकर्मा विजेंद्र सिंह शोभा देवी शकीला बानो कुसुम रानी ब्रजेश सिंह मन्नू गिरी मनोज सिंह रमेश किशन कुशवाहा ओमानाथ भारती कामरूद्दीन अंसारी सन्नी सिंह।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: शहादत दिवस पर याद किए गए भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा विकास के लिए आवशयक है,कैसे?

भगत सिंह और इंकलाब जिंदाबाद का नारा एक-दूसरे के पर्याय हैं,कैसे?

राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ते केजरीवाल!

बंगाल की राजधानी कोलकाता के बदले पटना बनाने की बात कही गयी थी,क्यों?

सिधवलिया की खबरें ः आधा अधूरा डिवाइडर वाहन चालकों के लिए जानलेवा‚ तीन घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!