राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का डॉ आर पी सिंह विसेन जिलाध्यक्ष बने
अनुज सिंह राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी के मंत्री बनाए गए।
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी का अधिवेशन एवं चुनाव का आयोजन आज शनिवार को कार्यालय, खंड विकास अधिकारी, बंकी, बाराबंकी के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्री आर पी सिंह ने किया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री श्री अतुल मिश्र, उपाध्यक्ष एवं बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धनंजय तिवारी, तथा प्रयोगशाला सहायक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एस के पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित वक्ताओं ने परिषद को सशक्त बनाने पर बल दिया।
प्रान्तीय महामंत्री अतुल मिश्र ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा के आज जरूरत है कि कर्मचारियों को एकजुट होकर अपनी समस्याओं के लिए संघर्ष करें ।प्रान्तीय उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी ने कर्मचारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया ।
आज के चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में श्री धनंजय तिवारी तथा सहायक चुनाव अधिकारी श्री आरपी सिंह और श्री एस के पाठक को नामित किया गया।
आज संपन्न हुए चुनाव में डा आर पी सिंह बिसेन को सर्वसम्मति से परिषद का जिला अध्यक्ष, अनुज सिंह को जिला मंत्री, श्रीमती रीना मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ महेंद्र कुमार को संप्रेक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष तथा डॉ कमल कुमार सिंह को संघर्ष समिति का चेयरमैन चुना गया। पूर्व अध्यक्ष श्री आर पी सिंह को सर्वसम्मति से परिषद का संरक्षक नामित किया गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी संबद्ध संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री तथा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।जिसमें रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ, राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट संघ, एक्स रे टेक्निशियन संघ, प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, लेखपाल संघ, राजकीय होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट संघ, राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट संघ, उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश वनरक्षक संघ, चतुर्थ श्रेणी वन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, दैनिक वर्ग कर्मचारी संघ, क्षेत्रीय वन अधिकारी संघ ,तथा राजकीय नर्सेज संघ एवं वाहन चालक वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मंत्री एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से श्री आशीष यादव, श्रीमती सरिता, संगीता राय शिव शंकर, दीपक वर्मा, नरसिंह यादव, संदीप पटेल, इंदल वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, अब्दुल अहद, आशुतोष वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, रमापति, भगवानदीन, डॉ मनोज दुबे, श्यामू सोनी, सुषमा, मंजू लता, प्रशांत कुमार, विकास सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुल्तान, दीपक कश्यप, सचिन पटेल, श्याम सुन्दर पटेल, सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
विनिवेश की स्थिति और प्राप्ति क्या है?
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाया
एक घर से 3 टाइम बम बरामद, मामा-भांजा सहित 3 गिरफ्तार