हथुआ में पौधरोपण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाएं गए डॉ सत्य प्रकाश
* प्रखंड के 22 पंचायतों में पौधरोपण के लिए किसानों को करेंगे जागरूक
* कृषि विभाग ने जारी किया पत्र
* बधाई देने वालों का लगा तांता
श्री नारद मीडिया हथुआ(गोपालगंज): जल जीवन हरियाली, जल संचय, खेतों में पराली नहीं जलाने के साथ साथ किसानों को पौधरोपण के लिए जागरूक करने के लिए पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को हथुआ कृषि विभाग ने नामित किया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार सरस द्वारा जारी पत्र में प्रखंड के बरवा गांव निवासी जिले के पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश के पर्यावरण के प्रति अप्रतिम योगदान को देखते हुए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जो प्रखंड के 22 पंचायतों में सरकार की महत्वकांक्षी योजना के प्रचार प्रसार सहित ग्रीन विलेज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जागरूक करेंगे। कृषि विभाग से पत्र जारी होते ही पर्यावरणविद् को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस सम्बन्ध में कृषि पदाधिकारी विनय कुमार सरस ने बताया कि प्रायः यह देखने को मिल रहा है कि लोगों को खेतों में पराली नहीं जलाने का निवेदन करते हुए भी किसान अपने खेतों में फसल के अवशेष को जलाते है। इससे मृदा में फसल के लिए उपयुक्त पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। दूसरी तरफ लोगों मै जल संचय करने का बहुत आभाव है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनावश्यक फसलों में पानी देते है जिससे कोई फायदा नहीं मिलता। वहीं किसान फसल के साथ साथ अपने खेतों, बाग बगीचों में पौधा लगाना धीरे धीरे कम कर दिए है। इसी को लेकर किसानों व आम लोगों को सामाजिक स्तर पर जागरूक करने के लिए पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को नामित करते हुए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इनको दायित्व देते हुए इस कार्य में इनको भरपूर सहयोग देने के लिए विभाग भी तात्पर्य रहेगा। इस सम्बन्ध में पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश ने कहा कि भारत किसानों का देश है। किसानों की खुशहाली देश की खुशहाली है। ऐसे में इनको जो जागरूक करने का दायित्व दिया गया है इस कार्य से पुरा समाज लाभान्वित होगा। इन्होंने यह भी कहा कि सरकार की महावकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली है जिसमें सबकुछ निहित किया गया है। ऐसे में जबतक हम पौधा नहीं लगाएंगे तब तक ना तो जल बचेगा और नहीं जीवन। ऐसे में सबको संकल्प के साथ पौधा लगाने की आवश्यकता है। यह बता दे कि पर्यावरणविद् को पौधरोपण के लिए जिले के कुचायकोट प्रखंड के लिए भी बीडीओ द्वारा नामित किया गया है। पर्यावरणविद् को बधाई देने वालों में बीड़ीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ बिपिन कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम राकेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, डॉ संजीव कुमार, डॉ राम विष्णु प्रसाद, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप शाही, डॉ सीपी सिंह, डॉ ब्रह्मदेव मण्डल, कैसर इमाम, रूपेश कुमार सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया है।