पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए डॉ सत्य प्रकाश
* कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हरा भरा करने पर विभाग ने किया सम्मानित
श्री नारद मीडिया कुचायकोट(गोपालगंज): स्थानीय प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हरा भरा बनाने, जल संचय की दिशा में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करने और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को लेकर कुचायकोट स्वास्थ्य विभाग ने पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश को सम्मानित किया है। स्वास्थ्य विभाग ने पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार और स्वास्थ्य प्रबन्धक जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को हरा भरा बनाने की दिशा में अग्रसर हो रहा है इस कार्य में पर्यावरणविद् का अप्रतिम योगदान है। इनके द्वारा समय समय पर मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित आम लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित करते रहे है। पर्यावरण की दिशा में अनुकरणीय कार्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इनको सम्मानित किया है। इधर पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि जीवन जिन का एक ही संदेश है कि अपने कर्मो से समाज लाभान्वित हो सके। इसी संकल्प को लेकर मैंने पौधा लगाओ और पर्यावरण बचाओ अभियान चला रखा है। एक पौधा सौ पुत्रों के समान होता है ऐसे में सबको पौधा लगाकर अपने पुत्र के अनुसार पौधा का भी संरक्षण करना चाहिए। एक सवाल पर पर्यावरणविद् ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव तक पौधा लगाते रहेंगे। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करते रहेंगे। यह विदित हो कि डॉ सत्य प्रकाश पिछले बीज वर्षों से पर्यावरण रक्षा के लिए पौधरोपण करते रहे है। इस कार्य को देखकर कुचायकोट और हथुआ प्रखंड में वृक्षारोपण के लिए स्थानीय प्रशासन ने इनको नामित किया है। कई गावों को गोद लेकर हरा भरा बनाने का श्रेय इनको मिल चुका है। इनको सम्मानित होने पर बीड़ीओ वैभव शुक्ल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी उज्ज्वल कुमार चौबे, आवास पर्वेक्ष्क अमिताभ कुमार सिंह, प्रमुख बबली सिंह, अखिलेश सिंह सहित तमाम लोगों ने पर्यावरणविद् को बधाई दिया है।