डॉ सुमित ने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा पास कर बढ़ाया स्वजनों का नाम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
यूपीएससी मेडिकल सेवा में 1261 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उनमें सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय का लाल डॉ सुमित कुमार भी है। बड़हरिया के शिक्षाकर्मी अनिल कुमार मिश्र और एएनएम शारदा कुमारी का पुत्र डॉ सुमित कुमार ने 407 वां रैंक लाकर न केवल प्रखंड का नाम रोशन किया है,बल्कि परिजनों का मान-सम्मान भी बढ़ाया है। विदित हो कि संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। मेडिकल सेवा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति रेलवे और नई दिल्ली व दिल्ली महानगर पालिका में होगी।
यूपीएससी की मेडिकल कंबाइंड सर्विस परीक्षा -2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। मेडिकल सर्विस परीक्षा कैटेगरी वन में 584 और कैटेगरी टू में 677 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
इधर,डॉ सुमित कुमार के ऑल इंडिया में 407 वां रैंक हासिल कर परिजनों का दामन खुशियों से भर दिया है। इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। परिजन एक-एक दूसरे और शुभचिंतकों को मिठाइयां खिलाकर अपनी प्रसन्नता प्रकट कर रहे हैं। बता दें कि डॉ सुमित कुमार तत्काल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से ऑर्थो में पीजी कर रहे हैं।
डॉ सुमित कुमार की इस बड़ी सफलता पर डीपीओ सह बीइओ अशोक कुमार पांडेय,दादा पूर्व शिक्षक परमात्मा मिश्र,पिता अनिल मिश्र, मां शारदा कुमारी, बीपीएम अजीत सिन्हा, बीएचएम महताब अनवर,डॉ विकास कुमार, मनोज मिश्र, सुनील मिश्र, रूपेश कुमार, नेहा कुमारी, निधि कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र, बैरिस्टर सिंह, संतोष कुमार, राकेश मिश्र आदि ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए डॉ सुमित को बधाई दी है।
यह भी पढ़े
जानिए राम मंदिर का कौन होगा मुख्य पुजारी, जो अयोध्या में करेगा रामलला की पूजा
BPSC TRE-2 : BPSC ने रद्द हुई परीक्षा की तारीख का कर दिया ऐलान, जानिए किस दिन और कहां होगा एग्जाम
भगवानपुर हाट की खबरें : पुलिस ने खोला अविनाश हत्या का राज, प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार
सिधवलिया की खबरें : 62 लीटर शराब साथ एक गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : साइकिल सवार गिरकर घायल