डा0 टीएन सिंह अपराध एवं अपराधियों के आगे कभी नहीं झुके : ओमप्रकाश यादव
डा0 टीएन सिंह के निधन पर पूर्व सांसद ने शोक व्यक्त किया
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव ने भी किया शोक व्यक्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के सुप्रसिद्ध चिकित्सक, गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन, बिहार सरकार के स्वास्थ्य अपर निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह जीशु सिंह के ससुर डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह के आसमयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि डॉक्टर श्री सिंह के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति पहुंची है । उन्होंने कहा कि डॉ सिंह प्रतिष्ठित चिकित्सक के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में भी गहरी रूचि रखते थे। सिवान के राष्ट्रवादी विचार धाराओं के प्रखर प्रणेता रहे । डॉक्टर सिंह एक जुझारू संघर्षशील, निडर, विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। पूर्व सांसद ने कहा कि सिवान के लिए विषम परिस्थितियों में सदैव संघर्ष करते रहे अपराध एवं अपराधियों के आगे कभी नहीं झुके एवं कठिन परिस्थिति का निरंतर सामना करते रहे। सीवान को भयमुक्त, अपराध मुक्त बनाने में डॉक्टर साहब की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी । पूर्व सांसद श्री यादव ने डॉक्टर साहब के दमाद सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह जीशु बाबू से संपर्क कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की ।
वही भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव ने भी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक, प्रसिद्ध चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रवादी विचार के प्रणेता एवं अपना माग्दर्र्शक खो दिया है जो एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन