सीवान की सांस्कृतिक जीवंतता के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे थे डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह

सीवान की सांस्कृतिक जीवंतता के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे थे डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जयंती पर डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह को श्रद्धासुमन किया गया अर्पित, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


स्वर्गीय डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह सीवान की सांस्कृतिक जीवंतता के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे थे। सीवान में कई सांस्कृतिक आयोजनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वे कुशल सर्जन रहे और पीड़ित मानवता के हितार्थ संवेदनशील भूमिका का निर्वहन किया। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक रहते हुए सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये बातें मंगलवार को डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कही। मंगलवार को चकिया रोड पर स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक रहे डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह की जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर उनकी पुत्री डॉक्टर ऋचा सिंह और पुत्र एक्यूरेट डायग्नोस्टिक के एमडी डॉक्टर सौरभ सिंह के नेतृत्व में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आनेवाले लाभार्थियों को पैथालॉजी लैब टेस्ट में 50 प्रतिशत का विशेष छूट दिया गया तो हीमोग्लोबिन आदि जांच निःशुल्क किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर सरोज सिंह, डॉक्टर ऋचा सिंह, डॉक्टर गीतिका सिंह, डॉक्टर रोहित कुमार और डॉक्टर अंजू सिंह ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समाजसेवी विकास कुमार सिंह जीशू ने कहा कि डॉक्टर टी एन सिंह जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। डॉक्टर ऋचा सिंह ने कहा कि पापा की सरलता और सहजता बेमिसाल थी। डॉक्टर सौरभ सिंह ने कहा कि पिताजी की मधुर यादें हमें ऊर्जस्वित और प्रेरित करती रहती हैं। इस अवसर पर अनुग्रह नारायण भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पाठक, उदय प्रताप सिंह, भारत भूषण पांडेय, टिंकू सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें :  विद्यालय का ताला तोड़ 14 क्विंटल चावल की चोरी 

भाकपा माले  एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान  जनता के बीच ले जाएगा

अजब प्रेम क़ी गज़ब कहानी : शादी  हनीमून, 50 दिन ससुराल में पति का साथ रहने के बाद युवती के मन में जागा बचपन का प्यार! अब प्रेमी संग लेगी 7 फेरे

जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण शुरू

सरकारी विद्यालयों में FLN दिवस मनाया गया

बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से कांवरियो का जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

जमीन के टुकड़े के लिए दरिंदा बन गया भाई..  मां, सगे भाई सहित परिवार के 5 लोगो का  कर दिया हत्‍ या

Leave a Reply

error: Content is protected !!