डॉ विजय कुमार एच आर कॉलेज अमनौर के प्राचार्य बने, किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर(सारण)
वाई एन कॉलेज दिघवारा के प्राचार्य डॉ विजय कुमार होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय अमनौर के नए प्राचार्य के रूप में योगदान लिया।बुधवार को महा बिद्यालय में आने पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने पुष्पमाला पहनाकर नवनियुक्त प्राचार्य का अभिनंदन किया।
ज्ञात हो कि डॉ. विजय कुमार रसायन शास्त्र के प्रख्यात विद्वान होने के साथ साथ कुशल प्रशासक के रूप में भी बख्यत है। वाई .एन. कॉलेज दिघवारा में इन्होंने प्राचार्य के रूप में ईमानदार एवं कर्मठ छवि बनाई। जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां पठन-पाठन से लेकर तमाम विधि व्यवस्था मजबूत हुई है। डॉ. विजय कुमार के आगमन से एच आर कॉलेज अमनौर में काफी हर्षोल्लास दिखा।
इन्होंने योगदान की प्रक्रिया पूरी करते ही सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक बुलाई एवं सभी से व्यक्तिगत तौर पर महाविद्यालय को विधिवत संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।
इस दौरान प्राचार्य डॉ.विजय कुमार के साथ प्रो. परवेज अहमद, डॉ. शैलेश कुमार ,डॉ मनीष कुमार,डॉ. समीर कुमार, डॉ. पप्पू कुमार, डॉ. कपिल देव नारायण सिंह, रंजीत कुमार, डॉ. असादुल्लाह डॉ. तेज प्रताप आजाद ,डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार,डॉ सूर्य देव कुमार,डॉ.ललित झा, डॉ.अनिल कुमार,पूनम कुमारी के साथ महाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना सरपंच, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर