डा० यतीन्द्र सिन्हा को बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डॉ. बी. साहनी के 100 वीं जयंती पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय होमियोपैथिक साइंस काँग्रेस 25 का आयोजन गत दिनों उर्जा अडोटोरियम, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना में आयोजित किया हुआ। जिसका उद्घाटन पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस समारोह में विश्व के जाने-माने होमियोपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक होमियोपैथिक साइंस काँग्रेस में मेडिकल रिलिफ सब कमिटी, दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रख्यात वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक : डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा को बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मानित मंच पर एच.एम.ए.आई. के पूर्व अध्यक्ष डा० रामजी सिंह, एच एम ए आई के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. श्यामल कुमार मुखर्जी, एच०एम० ए० आई. के महा सचिव- डॉ. ए. के. गुप्ता, आर.आई.एस.ई. टी. एच. के चेयरमैन डॉ. एम. के. साहनी, एच एम आई आई० बिहार राज्य शाखा के अध्यक्ष-डॉ. संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
डा0 यतीन्द्र बाबू के सम्मानित होने पर सीवान के गणमान्य नागरिकों में हर्ष का वातावरण है। डाॅ यतीन्द्र बाबू को बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है। उक्त आशय की जानकारी प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बयान जारी कर दी।
यह भी पढ़े
महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं ने किया विशेष पूजन-अर्चन।
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी
हिंद महासागर व्यापार तथा आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण केन्द्रः परमिता त्रिपाठी
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विज्ञानम-2025 का आगाज