जन सहयोग से नाला का मरम्मती
खेतोँ को मिलेगा पानी.
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में जन सहयोग से नहर से निकलने वाली नाला का मरम्मती शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा किया गया. किसान बलिराज मांझी ने बताया कि गंडक विभाग की उदासीनता की वजह से हम सभी किसान काफ़ी दुःखित एवं परेशानी में है
इसलिए बीडीसी दशरथ खरवार के नेतृत्व में नाले का मरम्मती कर दिए ताकि धान की रोपनी समय पर की जा सके. उन्होंने बताया कि बारिश न होने तथा नहर में प्रायाप्त मात्रा में पानी न रहने की वज़ह से भी किसानों को काफ़ी परेशानी हो रही है पर दुःख की बात है कि गंडक विभाग जनहित की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है.
इस मौके पर बीडीसी दशरथ खरवार बलिराज मांझी, शर्मा प्रसाद,गौतम खरवार, रफीक अंसारी, धर्म खरवार उमेश खरवार, विनोद, सुदामा, अनुराग शामू, रघुनाथ चौहान खेदु चौहान,हेवंत आदि जनसहयोग में भाग लिए.
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता आरंभ
गठबंधन राजनीति के बीच राजकोषीय संघवाद का क्या भविष्य है?
क्या कांग्रेस और खालिस्तान में चोली एवं दामन का सम्बन्ध है?
नीतीश कुमार के बेटे निशांत,राजनीति में नहीं आएंगे,क्यों?
मशरक की खबरें : कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक के सीने में मारी गोली, रेफर
क्या ममता बनर्जी का माइक बंद करने वाला दावा झूठा है?