दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण को आसान बना रहा ड्राइव थ्रू काउंटर

दिव्यांगजनों के कोविड टीकाकरण को आसान बना रहा ड्राइव थ्रू काउंटर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ड्राइव थ्रू पर बिना वाहन से उतरे टीका लगाने की है व्यवस्था:
जिला प्रशासन और केयर इंडिया के इस पहल को लोगों ने सरहा:

श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार):


हसन दिव्यांग है और पेशे से छात्र हैं. वे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अध्यनरत है. जब वे अपने शहर आये तो तो उन्होंने कोविड टीकाकरण करा लेना जरूरी समझा. लेकिन कई जगहों पर काफी भीड़ होने के कारण टीकाकरण में देर हो रही थी. इससे वें चितिंत और परेशान थे. इस बीच उन्हें शहर के ही जिला स्कूल परिसर में कोविड टीकाकरण के लिए ड्राइव थ्रू कांउटर की जानकारी मिली. उन्होंने तय किया कि वे इस ड्राइव थ्रू काउंटर पर आ कर टीकाकरण करायेंगे.

दिव्यांगजनों को होती है टीकाकरण में सहूलियत:
हसन बताते हैं कि जिला स्कूल परिसर में ड्राइव थ्रू काउंटर की व्यवस्था करना जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया जैसी उनकी सहयोगी संस्था के लिए एक उपलब्धि है. ऐसे लोग जो दिव्यांग, बूढ़े और शारीरिक रूप से बहुत अधिक कमजोर है उनके लिए इस तरह की व्यवस्था करना सराहनीय है. इसकी वजह से यहां पर दिव्यांगजन आसानी से टीकाकरण करा पा रहे हैं. बिना वाहन या रिक्शा आदि से उतरे कोविड टीकाकरण होने की इस सहूलियत का काफी संख्या में ऐसे लोगों ने लाभ उठाया है. इससे विशेषकर दिव्यांगजनों के टीकाकरण की संख्या में इजाफा होने की संभावना दिखी है. इस तरह की अन्य जगहों पर भी व्यवस्था होनी चाहिए जो सराहनीय पहल होगी.

ड्राइव थ्रू के साथ पिंक बूथ की है व्यवस्था:
जिला प्रशासन द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से तैयार ड्राइव थ्रू काउंटर दिव्यांगजनों को काफी सहूलियत दे रहा है. यहां बड़ी संख्या में दिव्यांगजन अपनी तीनपहिया साइकिल, स्कूटर, रिक्शा या अन्य वाहन से आते हैं. यहां टीकाकर्मी की मदद से आसानी से उन्हें ड्राइव थ्रू काउंटर पर ही टीकाकरण करा दिया जाता है. साथ ही यहां एक पिंक बूथ भी है जो विशेष कर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. पिंक बूथ पर कोविड टीकाकरण कराने में महिलाएं सहज महसूस करती है. यहां आये एक दिव्यांग ने बताया यहां पर टीका लगाने में काफी सहजता महसूस हुई. टीकाकर्मी भी काफी सहयोग करते हैं. भीड़भाड़ से बच कर आसानी से दिव्यांगजन यहां पर टीकाकरण करा सकते हैं. केयर इंडिया कर्मी राकेश कुमार बताते हैं ड्राइव थ्रू काउंटर के कारण दिव्यांजनों को बहुत अधिक सहूलियत होती है. ऐसी जानकारी मिली है कि कई अन्य स्थानों पर भीड़ होने सहित वाहन से उतरने आदि के कारण उन्हें टीका लेने में समस्या होती है. लेकिन यहां पर बिना किसी देरी वे अपने वाहन पर बैठे ही टीका लगा लेते हैं

यह भी पढ़े

एअर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह के पास आ गया है,कैसे?

शारदीय नवरात्रि पर मेला लगेगी लेकिन कोरोना के नए गाइड लाइन के अनुसार भीड़ नही होनी चाहिए

मशरक: पंचायत चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 7 शिक्षको पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी+

पचरूखवा में एक सप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जलभरी के साथ प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!