शराब व बोलेरो के साथ चालक गिरफ्तार, तस्कर फरार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के शफीछपरा गांव के समीप शुक्रवार की रात पीछा कर एक बोलेरो पर ले जा रही 189 पीस एट पीएम फ्रूटी शराब बरामद की है। यह 189 अंग्रेजी शराब 180 एमएल का 34 लीटर शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके से शराब का धंधेबाज भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार चालक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा के स्व कन्हैया यादव का पुत्र सुनील कुमार यादव बताया जाता है।यह शराब की बड़ी खेप बड़हरिया के रास्ते से हरदोबरा ले जायी जा रही थी। जिसकी खपत होली में होने वाली थी। बोलेरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआर-04 जे- 6625 है। मौके से भागने में सफल रहा शराब का धंधेबाज रोहित कुमार साह बताया जाता है।
इस संबंध में बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब से लदी बोलेरो गाड़ी बडहरिया ब्लाक मैदान में खड़ी थी।जिसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई राजेश कुमार और पीएसआई अर्चना कुमारी ने दलबल के ब्लॉक के मैदान पहुंचकर बोलेरो का पीछा किया। तब तक पुलिस की गाड़ी देख चालक गाड़ी लेकर भागने लगा।
पुलिस ने भी बोलेरो का पीछा कर बड़हरिया के शफी छपरा गांव में चालक समेत बोलेरो
को जब्त कर लिया। पुलिस ने बोलेरो को थाने में लाकर जांच की तो 189 पीस एट पीएम फ्रूटी शराब बरामद की गयी। मामले में प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : 14 सदस्यीय महिला हैंडबॉल टीम राज्य प्रतियोगिता के लिए रवाना
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने किया योगदान
राधा के नेतृत्व में 12सदस्सीय सिवान महिला हैंडबॉल टीम सासाराम रवाना
श्री भागवत कथा सुनने वाले व्यक्ति को मिलती हैं मुक्ति : केन बाबा