टेंपू पलटने से चालक की मौत मौत
मृतक सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ढोंढपुर सकरी गांव में रविवार को एक टेंपू के पलटने से उसके चालक की दबकर मौत हो गई । टेंपू टूटे पुल पर चढ़ रहा था । अनियंत्रित होने के कारण पलट गई । टेंपू पलटते देख काम कर रहे मजदूरों ने घटना स्थल पर पहुंच पलटी टेंपू को सड़क किनारे गड्ढे से निकाला। टेंपू से दब जाने के कारण चालक सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पंचमहाला निवासी स्व शिवजी रावत का पुत्र जगलाल रावत बताया जाता है ।
घटना के संबंध में मृतक के स्वजनो ने बताया की जगलाल राउत अपने टेंपू पर सहाजितपुर बाजार से चापाकाल गाड़ने के लिए पाइप सहित अन्य सामग्री लेकर सिकटियाँ गांव जा रहा था । सकरी पंचायत भवन से पहले टेंपू अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गद्दे में पलट गई।जिससे टेंपू से दबने से चालक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर एसआई शिवशंकर भगत और एसआई वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेजा दिया ।वही घटना की सूचना मिलने पर पत्नी मुन्नी देवी और परिवार अन्य सदस्य घटन स्थल पर पहुंच रोने बिलखने लगे।
स्वजनों के रोने एवं चीत्कार से घटना स्थल पर माहौल गमगीन हो गया।मृतक को तीन पुत्री और एक पुत्र है।जिसमे एक बड़ी पुत्री का शादी हुआ है।जबकि लड़का नीरज कुमार दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है।पिता की मौत की सूचना के बाद दिल्ली से घर लिए लड़का चल दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त टेंपू को पुलिस जप्त कर लिया है ।
यह भी पढ़े
भारत की विकास दर को और अधिक मज़बूत बनाने के लिये क्या किया जा रहा है?
मटियार नाव हादसा में मृतकों की संख्या चार हुई, रमिता का शव हुआ बरामद
गाजीपुर: दहेज दानव पति, ससुर व सास गिरफ्तार
राइस मिल गेट पर लूट व हत्या और मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
गया में हत्या कर डेढ़ माह से फरार नेपाली युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शटर कटवा गिरोह का तीन बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल दुकान को बनाता था निशाना
हरियाणा पुलिस को पटना में सिंघम बनना पड़ा भारी, लोगों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला