बिहार से कोयला लेने आये ड्राइवर -खलासी को अपराधियों ने नाटकीय ढंग से मारी गोली , मौके से हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड प्रदेश के धनबाद सोमवार की सुबह धनबाद में फिर फायरिंग की घटना हुई है. बिहार के ट्रक ड्राइवर और खलासी को सोमवार की सुबह धनबाद में गोली मार दी गई है. यह घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र में घटी है. गोली किसने मारी, क्यों मारी, इनकी पहचान नहीं हो पाई है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
चालक और खलासी कोयला लेने के लिए धनबाद पहुंचे थे. ड्राइवर और खलासी का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों बिहार के बक्सर के रहने वाले बताये गए है. जानकारी के अनुसार अपराधी ड्राइवर और खलासी के पास पहुंचे, उनसे कुछ बातचीत की. उसके बाद फायर झोक दिया.
यह घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के समीप की है.बगल के ही कुसुंडा कोलियरी से चालक और खलासी को कोयला लेकर बिहार जाना था. लेकिन उसके पहले सोमवार की सुबह उन्हें गोली मार दी गई. इधर, यह भी जानकारी मिली है कि शनिवार की देर रात को भगाबांध के बरारी दुर्गा मंदिर के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.
एक गोली उसकी जांघ में और दूसरी गोली हथेली में लगी है. उसका भी इलाज चल रहा है. जिसे गोली मारी गई है, वह केंदुआडीह का रहने वाला बताया गया है. यह भी सूचना निकलकर आई है कि गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद किए गए है.
यह भी पढ़े
बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या
रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी
मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
रिलायबल इंडिया ने 101 महिलाओं को महिला प्रेरित सम्मान से किया सम्मानित