Breaking

मशरक बाजार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को दावत दे रही  सूखा विशालकाय नीम का पेड़

मशरक बाजार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को दावत दे रही  सूखा विशालकाय नीम का पेड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )

मशरक थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के सिदधात्री मंदिर चौक के पास नीम के विशालकाय सुखे पेड़ राह चलतें लोगों पर मौत बनकर खड़े।कब किस पर मौत बनकर गिर जाएं कहां नही जा सकता है वही इस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है।वही सबसे अफसोस की बात है कि बाजार क्षेत्र में ही स्थानीय राजद विधायक का पैतृक मकान हैं वही इस इलाके से प्रतिदिन प्रखंड स्तर के अधिकारी का आना जाना लगा रहता है पर किसी की भी नजर इस पर नही पड़ती है। पेड़ की डाली टुट के गिरते रहने से वहां के आस पास के दुकानदारों डरे और सहमे से रहते हैं। पेड़ के तीन तरफ दुकान तो एक तरफ माँ सिद्धिदात्री मंदिर है।सूखे पेड़ की छोटे-छोटे डाल किसी तरफ भी टुट कर गिरते हैं तो क्षति होती है। इन दिनों तेज आंधी-पानी-तूफ़ान और वज्रपात से विभिन्न जगहों पर हुई घटना की खबर से वहां के आस पास के लोग डरे हुए हैं कि यह पेड़ कभी भी हमारे लिए एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। कुछ महीनों पहले ही उस विशालकाय पेड़ से एक टहनी टुट कर गिरने से दो घायल हो पटना पीएमसीएच पहुंच गए।वही एक दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी पेड़ के बगल में ही हाई टेंशन तार तथा ट्रांसफार्मर लगा है। दुकानदारों द्वारा बिजली विभाग के इस संदर्भ में शिकायत की गई तो वो अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते है कि ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हालांकि वन विभाग को इसकी मौखिक सुचना दर्जनों बार दी गई पर आज तक को समाधान नही हुआं। मौके पर पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद ने कहा कि पेड़ व्यस्त सड़क पर हैं जिससे किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है यदि वन विभाग इसको कटवाकर नीलाम कर दे तों सरकार के राजस्व में वृद्धि भी होगी।

यह भी पढ़े

बिहार पंचायत चुनाव दस चरणों में,  20 सितंबर से 25 नवंबर के बीच होगा चुनाव

बिहार में सात अगस्‍त से खुल जाएंगे सभी सरकारी व निजी स्‍कूल, पढ़े गाइडलाइन

शादी के बाद मायके आई युवती शौच के बहाने प्रेमी के साथ भागी

Leave a Reply

error: Content is protected !!