भोजपुर में नशेड़ियों ने छात्र को मारी गोली, घायल
दोस्तों के साथ घूमने गया था छात्र, नशे में धुत बदमाशों से हुई थी बहस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में एक छात्र को गोली लग गई। जख्मी छात्र को गोली बाये जांघ में लगी है। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल लाया गया।
इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।जख्मी किशोर गड़हनी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उधम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है एवं वह दसवीं कक्षा का छात्र है।
नशे में धुत बदमाशों ने मारी गोली
वह वर्तमान में स्थानीय थाना क्षेत्र के अगिआंव मोड़ के समीप अपने परिवार के साथ रहता है। जख्मी छात्र ने बताया कि वह अपने गांव से रामपुर गांव गया था। वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ ब्लॉक रोड की तरफ घूमने गया था, जहां पहले से कुछ नशे में धुत लोगों से बहस हुई उसके बाद उक्त लोगों के द्वारा गोली चला दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थाना इंचार्ज राजीव रंजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही इस मामले में गड़हनी थाना इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं सदर अस्पताल पहुंचा। तभी जख्मी छात्र के परिजन उसे इलाज के लिए कहीं और ले गए है। वही राजीव रंजन ने बताया की छात्र के बाएं जांघ में गोली लगी है और बाएं हाथ में बुलेट के झटके और बारूद की दाग दिख रही है,ऐसे में मामला थोड़ा मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस छानबीन कर रही है।
वहीं दूसरी ओर इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी छात्र को बांए पैर में जांघ पर गोली लगी थी। जिसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है।
यह भी पढ़े
निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिप सदस्य देंगे एक दिवसीय धरना, अवर निबंधक को दिया ज्ञापन
रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब के सभी अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया परिवाद
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली