26 नवम्बर को होगा नशा मुक्ति दिवस का आयोजन – जिलाधिकारी

26 नवम्बर को होगा नशा मुक्ति दिवस का आयोजन – जिलाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

 

छपरा नगर. आयुक्त उत्पाद-सह-सचिव बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में 26 नवम्बर 2023 को “नशा मुक्ति दिवस” मनाया जाएगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस अवसर पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान तथा उनकी बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राज्य स्तर पर भी नशामुक्ति दिवस का आयोजन गाँधी मैदान स्थित ज्ञान भवन, पटना में किया जाएगा.
उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषन का Live Video Streaming समाहरणालय सभागार में दिखाया जाएगा जिसमें जिला के वरीय पदाधिकारी, जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जीविका दीदियां, प्रबृद्धजन के लावे बड़ी संख्या में आम लोगों की भागीदारी सुचिश्चित की जाएगी.

जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रबंधन जीविका सारण, सिविल सर्जन सारण एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को आवश्यक निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकलवाने हेतु निदेशित किया गया, जिसमें पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा.
श्री समीर ने बताया कि जीविका, आशा कार्यकर्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या ताड़ी से हुई मौत के पूर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के उच्च विद्यालयों में निबंध, लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.  प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम / महापुरुषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी जायेंगी .जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेशित किया कि जिले के उच्च विद्यालयों में “नशा मुक्ति दिवस” के अवसर पर कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी ने अधीक्षक मद्य निषेध, सारण को निदेशित किया कि वे सभी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय और सम्यक रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़े

मतदाताओं को जागरूक करने को निकाली गई रथ

 गोपालगंज से छपरा पहुंचे अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

बेऊर जेल से रचे गए व्यवसाई से रंगदारी कांड का 48 घंटे में उद्भेदन, 2 गिरफ्तार

मशरक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का हुआ भव्य स्वागत

बेऊर जेल से रचे गए व्यवसाई से रंगदारी कांड का 48 घंटे में उद्भेदन, 2 गिरफ्तार

बिहार में कब देना है अस्ताचलगामी और उदित सूर्य को अर्घ्य?

सिसवन की खबरें : नाव से विभिन्न छठ घाटों का  किया निरीक्षण  

हरियाणा में 75 प्रतिशत नौकरी देने का आरक्षण असंवैधानिक,क्यों?

प्रखंड प्रमुख कमला देवी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरित!

Leave a Reply

error: Content is protected !!