सीवान के पचरूखी में दवा दुकानदार को अपराधी ने मारी गोली, हालत गंभीर
घटना पचरूखी थाना के गम्हरिया बाजार की
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी पचरुखी थानाक्षेत्र के गम्हरिया बाजार पर एक दवा दुकानदार को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई है।बताया जाता है कि सोनापिपर निवासी नागमणि सिंह पिता संपूर्णानंद सिंह जो कि गम्हरिया बाजार पर मेडिकल स्टोर चलाते है शुक्रवार की शाम 6:30 बजे अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बगल के गांव बरियारपुर के एक व्यक्ति बात करने लगे उसके बाद तुरन्त बंदूक
निकाल कर मुंह मे गोली मार दी।लॉक डाउन की वजह से पूरा बाजार बंद था जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी आराम से भाग गया।जैसे ही यह खबर पचरुखी पुलिस को मिली पुलिस वहां पहुंच गई और घायल दावा दुकानदार को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल की गम्भीर स्थिती देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सारा मामला
जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है और काफी दिनों से यह विवाद कोर्ट में था।कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट के आदेश पर विवादित मकान में प्रशासन ने उस व्यक्ति को कब्जा दिलवाया था।उसके बाद से ही दोनो पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए थे।स्थानीय लोग पचरुखी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहे है।
यह भी पढ़े
संकट के समय राहुल, लालू की बयानबाजी आक्जीजन की कालाबाजारी से ज्यादा खतरनाक- सुशील कुमार मोदी
महाराजगंज में स्वीकृत हुआ ऑक्सीजन प्लांट, एनएचएआइ कंपनी लगायेगी ऑक्सिजन प्लांट