बिहार में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार: पटना में शराब और बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

बिहार में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार: पटना में शराब और बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीना और बेचना दोनों मना है इसके बावजूद दोनों काम चोरी छिपे धंधेबाज कर रहे हैं। वही शराबबंदी में लोग इसका विकल्प भी खोज लिये हैं। गांजा, अफीम, स्मैक, सुलेशन, नशीली दवाईयां, व्हाइटनर, कफ सिरप जैसी नशीली चीजों का सेवन नशा करने के लिए कर रहे हैं।

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है तो वही बेगूसराय में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है।सबसे पहले बात पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र की कहते हैं जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑटो और स्कूटी से छापेमारी कर तहखाना में छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने शराब की खेप को ले जाने का नया तरीका अपनाया था। फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।वही बेगूसराय में प्रतिबंधित कफ सिरप लग्जरी कार से बरामद किया गया है।

कार के ड्राइवर और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बेगूसराय में उत्पाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है गिरफ्तार कार के ड्राइवर और महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि नगर थाना अन्तर्गत पावर हाउस के रहने वाले गाड़ी के ड्राइवर संतोष कुमार के साथ एक महिला को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है दरअसल एक्साइज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहट चौक के पास NH-31 पर कार्रवाई की है।

कार चालक संतोष कुमार ने बताया कि 45 सौ रुपए में किराए पर लेकर दवाई लाने की बात कहकर पटना गया था। पटना से लौटकर जैसे ही वह बिहट के निकट पहुंचा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया और जांच के बाद उस गिरफ़्तार कर लिया गया। इस संबंध में मद्य निषेध उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक रेड कलर की कार एसप्रेसो वाहन से कुछ अवैध उत्पाद पदार्थ लाया जा रहा है जिसकी सूचना पाकर वरीय अधिकारयों के दिशा निर्देश पर चिंहित ठिकाने पंहुचा।

तो एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट के पास NH-31 पर लाल रंग की एसप्रेसो कार को जांच के लिए रोका गया और तलाशी लेने पर लगभग एक सौ बीस लीटर प्रतिबंधित कोरीन कफ सिरप की बरामदगी हुई इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके साथ ही वाहन चालक और एक महिला को गिरफ़्तार किया गया है।इसी कड़ी में अवैध धंधेबाजों को चेतावनी दी है कि अवैध कार्य न करें नहीं तो एक दिन अवश्य ही पकड़े जाएंगे। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

 

यह भी पढ़े

बिहार में अब क्रिमिनल्स की खैर नहीं, आरा पहुंचे डीजीपी ने SP-DSP को दे दिया ये ऑर्डर

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी

दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध 

जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!