फोटो फ्रेमिंग दुकान की आड़ में हो रहा था नशे का धंधा, पुलिस छापामारी में 17.2 किलो गांजा बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में नशे के खिलाफ मुहिम में औरंगाबाद की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां अम्बा थाना पुलिस ने एक फोटो फ्रेमिंग दुकान से गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है। दुकान से 17.2 किलो बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख आंकी जा रही है।अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अम्बा-नबीनगर रोड में एक फोटो फ्रेमिंग दुकान की आड़ में नशीले पदार्थ गांजा की बिक्री की जा रही है।
इसकी सूचना उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को दी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने स्थानीय अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी चंद्र प्रकाश, सहायक समादेष्टा शिवांक पांडेय, एसएसबी की 29 बटालियन के काला पहाड़ कैम्प की टीम के साथ सूचना की सत्यता की जांच करने के लिए छापामारी करने दुकान पर पहुंचे। इस दौरान दुकान में मौजूद दुकानदार ने अपना परिचय मुड़िला निवासी विनोद शर्मा (50) के रूप में दिया।इस दौरान टीम ने दुकान की तलाशी ली।
तलाशी में दुकान में रखे स्टील के बक्से से उजले रंग की दोहरी पन्नी में बांधा हुआ 17.2 किलो गांजा और 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की गई। गांजे की खेप मिलते ही पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने भादंवि की धारा-8/20(बी)(1)(बी), एनडीपीएस एक्ट और 30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधिनियम-2018 के तहत कांड सं.-127/24 दर्ज की है।
पुलिस ने गिरफ्तार दुकानदार विनोद शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अम्बा थाना पुलिस के नशे के कारोबार का पर्दाफाश करने के कार्य की पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने सराहना की है। उन्होंने अवाम को आश्वस्त किया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कदम उठाती रहेगी।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी पीजी कॉलेज में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
बिहार में BSNL के डेढ़ करोड़ के केबल लेकर हो रहा था पार, ट्रक किया जब्त तो खुला राज
सिधवलिया की खबरें : खाजेपुर से गायब किशोर का मिला शव
बड़हरिया के बभनबारा में टेंपो से खींचकर बाहर फेंकने से वृद्ध की मौत,ड्राइवर घायल
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?
धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार
विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?
सऊदी में हज करने गये 98 भारतीयों ने गंवाई जान
मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री
बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण