नशे में धुत पिकअप चालक ने टोटो में मारी टक्कर, दो शिक्षिकाओं सहित पांच घायल
एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइकसवार की हालत गंभीर ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो शिक्षिकाएं सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गए .पहली घटना पानापुर तरैया मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय फकुली गांव की बतायी जाती है जहां नशे में धुत पिकअप चालक ने टोटो में टक्कर मार दिया .
इस घटना में टोटो पर सवार उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका गोपालगंज जिले के दिघवादुबौली गांव निवासी उर्मिला कुमारी ,ब्रह्मपुर छपरा निवासी आभा कुमारी के अलावे टोटो चालक पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुजीत कुमार ,शहवाजपुर गांव निवासी अंकित कुमार एवं फेनहारा निवासी ज्ञानती देवी घायल हो गयी .घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने अंकित कुमार ,उर्मिला कुमारी एवं आभा कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया .
वही टक्कर मार कर भाग रहे पिकअप को ग्रामीणों ने खदेड़कर पानापुर शनिचरा बाजार के समीप पकड़ लिया एवं चालक को स्थानीय थाने को सौंप दिया .बताया जाता है कि चालक नशे की हालत में था .
वही दूसरी घटना में बिजौली गांव के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर में बाइक चालक चकिया गांव निवासी रमेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया .ग्रामीण उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाये जहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .वही मामूली रूप से घायल दूसरा बाइक चालक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया .
यह भी पढ़े
जीविका दीदीयों व स्वयं सहायता समूह के सैकड़ों सदस्यों के साथ सांसद ने किया बैठक
अमनौर की खबरें : सांसद के अनुशंसा पर विकलांगों को मोटर व्हीकल दिया गया
अमनौर की खबरें : सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
सिसवन की खबरें : घर में आग लगने से हजारों की संपति राख
मोदी से चार महीने बाद मिले सीएम नीतीश कुमार,क्यों?
कांग्रेस को PM मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी,क्यों?
यूपी सहित देश की अब तक की प्रमुख खबरें
बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर गोली मारी