जिले में टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए 282 केंद्रों पर चलाया गया ड्राईरन

जिले में टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए 282 केंद्रों पर चलाया गया ड्राईरन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घर के नजदीक मरीजों को मिली चिकित्सकीय सहायता:
चिकित्सक द्वारा परामर्श के बाद एएनएम द्वारा मरीजों को दी गयी दवाइयां:
ई संजीवनी कार्यक्रम के तहत हुई टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन की शुरुआत:

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया, (बिहार)


पूर्णिया जिले में लोगों को घर के पास ही चिकित्सकीय सहायता प्रदान कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसीन अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जिले में ड्राई रन चलाया गया। इस दौरान जिले के 282 वीएचएसएनडी साइट्स पर एएनएम द्वारा कैम्प लगाया गया। जहां बीमार लोगों को मोबाइल फोन द्वारा चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ जानकारी ली और आवश्यकता अनुसार उसे सम्बंधित दवाइयां लेने की सलाह दी। इसके बाद एएनएम द्वारा सम्बंधित मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई।

घर के नजदीक मरीजों को मिली चिकित्सकीय सहायता :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि टेलीमेडिसीन की शुरुआत होने से लोगों को उसके घर के नजदीक ही अस्पताल में मिलने वाली सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं ,जो लोगों को टेलीमेडिसीन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान सभी वीएचएसएनडी साइट्स पर एएनएम द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से चिकित्सकों से बात करायी जाएगी। फोन से मरीजों का स्वास्थ्य जानकर चिकित्सक द्वारा उन्हें इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों का परामर्श दिया जाएगा। उसके बाद स्थानीय एएनएम द्वारा मरीज को चिकित्सक द्वारा निर्धारित दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। इस अभियान से मरीजों को बहुत सुविधा उपलब्ध होगी और वह अपने घर के नजदीक ही अस्पताल में मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

ई संजीवनी कार्यक्रम के तहत हुई टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन की शुरुआत :
सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और लोगों को सीधे तौर पर इसका लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसीन कंसल्टेशन की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को इस अभियान के क्रियान्वयन की जांच के लिए ड्राई रन चलाया गया । जिसमें सभी क्षेत्रों के मरीजों को सीधे तौर पर चिकित्सकों से ऑनलाइन माध्यम द्वारा जोड़ा गया और उसे चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। इस अभियान के शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।

जानिए क्या है टेलीमेडिसीन कंसल्टेशन :
टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन एक तरह की स्वास्थ्य सुविधा है ,जिसमें मरीज सीधे तौर पर ऑनलाइन माध्यम से अपने रोग से संबंधित डॉक्टर जुड़ सकेंगे और चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। बिहार में कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां पर मरीजों को इलाज के लिए कोसों दूर चल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए अब किसी भी बीमारी से संबंधित मरीज सीधे तौर पर ऑनलाइन के माध्यम से जुड़कर डॉक्टर से सलाह लेंगे और डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ही संबंधित रोगियों को दवा बतायी जाएगी। उसके बाद सम्बंधित केंद्र से ही मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को टेलीमेडिसिन कार्यक्रम चलाया जाएगा और लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

बिहार का तारापुर नरसंहार क्या था?

सीवान के मैरवा में सरेआम सवा तीन लाख रुपए की हुई लूट‚ व्यवसाइयों में है रोष

न्यायपालिका में संघवाद और केंद्रीकरण के संबंध में चर्चा.

पुरुष भी हो सकते हैं बांझपन के शिकार,कैसे?

तीसरे गुट के वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने भानु प्रताप सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!