DSP ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया रेप , मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजस्थान के कोटा में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. कोटा के निलंबित डीएसपी विजय शंकर शर्मा और पूर्व सरपंच बद्री आर्य के खिलाफ महिला कॉन्सटेबल ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. महिला पुलिसकर्मी ने एसपी को गत दिनों परिवाद पेश किया था जिसके बाद बोरखेड़ा थाने में निलंबित डीएसपी सहित एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल ने कुछ दिनों पहले एसपी को एक परिवाद पेश किया था कि कोटा ग्रामीण के निलंबित डीएसपी विजय शंकर शर्मा व एक अन्य ने उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. निलंबित डीएसपी विजय शंकर शर्मा व उनके साथी बद्री आर्य उसे वृंदावन व मथुरा ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने इस प्रकरण में विजय शंकर शर्मा व बद्री आर्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. विजयशंकर शर्मा को सितंबर माह में निलंबित कर दिया था. दूसरा आरोपी पूर्व सरपंच बताया जा रहा है. फिलहाल बोरखेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इटावा के डिप्टी एसपी रह चुके विजय शंकर शर्मा को सितम्बर माह में ही निलंबित कर दिया गया था. पुलिस महानिदेशक ने निलंबन के आदेश जारी किए थे. डीएसपी विजयशंकर शर्मा के आचरण को लेकर शिकायतें मिली थी. इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने शर्मा को निलंबित करने की कार्रवाई की थी.
पीड़िता ने 26 नवंबर को SP को दी शिकायत में बताया कि 12 नवंबर को ट्रेन से मथुरा पहुंची थी, जहां बद्री आर्य ने उसे रेलवे स्टेशन पर बुलाया. उनके साथ विजय शंकर शर्मा भी थे. दोनों डरा-धमका कर गाड़ी में बैठाकर जतीपुरा ले गए. परिक्रमा करवाया और उसे वृंदावन ले गए, जहां धर्मशाला में विजय शंकर ने रेप किया. 25 नवंबर को घर लौटकर विजय शंकर ने माफी मांगी और माफ नहीं करने पर सुसाइड की धमकी दी.
यह भी पढ़े
खिड़की तोड़ नकदी सहित लाखों के सामान की चोरी
कॉपी जांचे वाला मास्टर कॉपी पर लिख दिहलें कि “विद्यार्थी मास्टर ले बढ़िया बा ।”
सीवान के लाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा के जन्मदिन पर विशेष
भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल