काम करेंगे DSP की..सैलरी रहेगी इंस्पेक्टर की:बिहार पुलिस में ASI से DSP के 64 प्रतिशत पद खाली; भरने के लिए निकाला ये फॉर्मूला

काम करेंगे DSP की..सैलरी रहेगी इंस्पेक्टर की:बिहार पुलिस में ASI से DSP के 64 प्रतिशत पद खाली; भरने के लिए निकाला ये फॉर्मूला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जानकारी देते ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार।

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर डीएसपी वाली वर्दी पहनेंगे। काम भी डीएसपी वाली ही करेंगे। काम के प्रति अपनी पूरी जिम्मेवारी निभाएंगे। मगर, उन्हें सैलरी इंस्पेक्टर वाली ही मिलेगी। उन्हें डीएसपी वाला वेतनमान नहीं मिलेगा। जी हां! जानकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन बिहार पुलिस के अंदर अब यही होने जा रहा है।

बिहार पुलिस में ASI, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर के कुल 64 प्रतिशत पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए कार्यप्रभार का फॉर्मूला अपनाया गया है।इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। गृह विभाग से मंजूरी भी मिल गई है। शुक्रवार को इस मसले पर DGP राजवींदर सिंह भट्टी एक महत्वपूर्ण मीटिंग भी करने जा रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिया जाएगा। गुरुवार को इस बात की जानकारी ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है।
ASI और SI के साथ भी होगा ऐसा
ASI और SI के साथ भी ऐसा ही होने जा रहा है। ASI अब सब इंस्पेक्टर (SI) बनेंगे। वर्दी उन्हीं की पहनेंगे। काम SI लेवल पर करेंगे। केस की जांच से लेकर लॉ एंड ऑर्डर तक संभालेंगे। पर सैलरी उन्हें ASI वाली ही मिलेगी। इसी तरह SI पुलिस इंस्पेक्टर बनेंगे। वो काम इंस्पेक्टर वाला करेंगे। थाना संभालेंगे। काम बढ़ जाएगा। जिम्मेवारी बढ़ जाएगी। पर सैलरी उन्हें इंस्पेक्टर वाली नहीं बल्कि अपने पद SI वाली ही मिलेगी।

ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार खाली पदों को भरने के लिए उठाया कदम
मुख्यालय का दावा है कि ASI, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर के कुल 64 प्रतिशत पद बिहार पुलिस में खाली पड़े हैं। इस कारण पुलिस का स्ट्रेंथ कम है। इसका असर क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस के बढ़ते नए दायित्वों के निर्वाहन, अनुसंधान नियंत्रण और ट्रैफिक रेगुलेशन को दुरुस्त रखने में परेशानी हो रही है।
इस कारण खाली पदों को भरने के लिए कार्यप्रभार का फॉर्मूला अपनाया गया। यह फॉर्मूला पहले से बिहार सरकार के दूसरे विभागों में लागू है। इसके बाद पुलिस में लागू करने के लिए डीएसपी स्तर के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया और वहां से इस पर मंजूरी मिल गई। जबकि, ASI, SI और इंस्पेक्टर के खाली पदों को भरने का फैसला पुलिस मुख्यालय स्तर से लिया गया है। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग से भी आदेश ले लिया गया है।

पिछले 4 सालों से नहीं मिला प्रमोशन
बिहार पुलिस के अंदर सभी पदों पर आखिरी बार 2019 में प्रमोशन हुआ था। इसके बाद प्रमोशन में रिजर्वेशन का मामला आ गया। जो कोर्ट में पहुंचा और अब तक सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। इस कारण पिछले 4 सालों से बिहार सरकार ने ASI से इंस्पेक्टर तक को प्रमोशन दिया ही नहीं। इस पूरे मामले पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने DGP के कदम को सही ठहराया है।
इनके अनुसार लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों को उनकी नई पहचान बनेगी। सम्मान बढ़ेगा और कार्य दायित्व बढ़ेगा। बस अनुरोध ये है कि सैलरी के मामले में भी एक प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय की तरफ से गृह विभाग को भेजा जाना चाहिए। दूसरी तरफ प्रमोशन का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के बावजूद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड की सरकार ने अपने यहां प्रमोशन देकर पुलिस के खाली पदों को भर चुकी है। इस तरह का कदम बिहार सरकार को भी उठाना चाहिए।
कुल 18 हजार पद खाली है
वर्तमान समय में बिहार पुलिस के अंदर ASI, SI, इंस्पेक्टर और डीएसपी के कुल 18 हजार पद खाली पड़े हैं। 18 हजार खाली पदों में 11 हजार उच्च पद भरे जाएंगे। इन्हीं पदों को भरने के लिए कार्य प्रभार का फॉर्मूला लाया गया है।
ASI के 15 हजार पद में से 9367 पद खाली पड़ें है। जो 60 प्रतिशत है।
SI के 10 हजार पद हैं। इसमें 7400 पद खाली हैं। जो 71 प्रतिशत है।
इंस्पेक्टर के कुल 2020 पद हैं। इसमें 1322 पद खाली हैं। ये 60 प्रतिशत है।
डीएसपी के कुल 769 पद हैं और इसमें 234 पद खाली हैं। ये 61 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े

अमरनाथ यात्रा:62 दिन में करीब साढ़े 4 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा पहुंचे

स्थानीय निकाय में OBC आरक्षण,कहाँ?

दहेज लोभियों  ने विवाहिता की हत्‍या कर साक्ष्‍य को मिटाया

वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में B20 की क्या भूमिका है?

रक्षा बंधन के दिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नहीं होने से दिखी उदासी

Leave a Reply

error: Content is protected !!