दुबई ने दानिश इलेवन बड़हरिया को 57 रनों से हराया
*विजेता टीम के खेलाड़ी अभिषेक को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
श्रीनारद मीडिया, सीवान।
सीवान जिला केबड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में आपसी एकता और भाईचारे के प्रतीक चल रहे बाबा साहब -गांधी-मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच अलजबीन दुबई और दानिश इलेवन बड़हरिया के बीच खेला गया।इसमें अलजबीन दुबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 वें ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी दानिश इलेवन बड़हरिया की टीम 18 वें ओवर में महज 63 रन पर ढेर हो गयी। इसप्रकार दुबई ने बड़हरिया को 57 रनों से परास्त कर दिया। इस मौके मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, सीटी हॉस्पिटल सीवान के संचालक जमशेद अब्बास,टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया,इश्तेयाक खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। डॉ अशरफ अली ने कहा कि खेल से शरीर मजबूत होता है। खेल से युवाओं में छिपी प्रतिभा का उभार होता है।अंपायर की भूमिका राजेश यादव और इश्तेयाक खान ने निभाई। उद्घोषक की भूमिका में नदीम अलगअंदाज मुन्ना और मो युनूस थे।वहीं स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया। मौके पर समाजसेवी डॉ अशरफ अली, जमशेद अब्बास, सरफराज अहमद,टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक खान, विकास यादव, महताब तौवाब उर्फ टी अहमद, राजेश यादव, सरफराज अहमद, सरवर इमाम खान, आदिल खान,कल्लू खान सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।