शैलैश समदर्शी व संदीपलाल सागर के भजन कीर्तन से गूंजा दूधनाथ मंदिर नवादा
रसूलपुर।माघ महिने की शिवरात्रि पर
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा दूधनाथ का शिवालय परिसर भजन कीर्तन से दिनभर गूंजता रहा।समाजसेवी व धर्मानुरागी सुशील सिंह नेता के संचालन में दूर दूर से आये एक दर्जन से ऊपर गायक कलाकार व ब्यास ने अपनी हाजिरी लगाते हुए बाबा के दरबार में मत्था टेका और अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शैलेन्द्र समदर्शी ने गज ग्राह की पौराणिक लड़ाई पर आधारित पूर्वी भजन याद हो कि न याद हो और तथाकथित आज के ब्यास कलाकारों पर गायन के माध्यम से छींटाकशी की जिसे लोगों ने सराहा।
वहीं युवा गायक कलाकार संदीप लाल सागर ने कवन कसूर कईनी और भइनी ए हरि जेकर केहु ना सहारा पूर्वी गायन कर अपनी उभरती प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम में राजेन्द्र वैरागी, संदीप लाल सागर , मो. मुस्तफा ,रामनरेश ओझा, रामाशीष सिंह, देवनाथ सिंह ,दिलीप कुमार आदि
लोक गायक कलाकारों ने भगवान शिव ,कृष्ण ,राम पर आधारित भजन कीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की उंचाई प्रदान की और लोगों को भाव विभोर कर दिया ।वहीं वादक कलाकार ललन राम व जगलाल ने अपने तबला व नाल वादन से लोगों का भर पुर मनोरंजन किया।
यह भी पढ़े
महात्मा गांधी की ईमानदारी, स्पष्टवादिता, सत्यनिष्ठा और शिष्टता के कई किस्से प्रचलित हैं.
सरकार शिक्षकों से मद्य निषेध सेवन के निगरानी वाला पत्र निरस्त करे : सुजीत कुमार
रवीन्द्र मिश्र बने राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ सारण के जिलाध्यक्ष
सरकार शिक्षकों के बहाने शैक्षणिक व्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश कर रही हैं : विद्यासागर विद्यार्थी