तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
मुख्य सड़क पर पानी लगने से राहगीरों को हो रही परेशानी
श्रीनारद मीडिया‚ मनीष कुमार‚ सीवान‚ बिहारः
पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश के कारण जिले में सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। वहीं लगातार बारिश व जल जमाव के कारण कई कच्चे व पक्के घर में बारिश का पानी घुस रहे हैं।सभी प्रमुख सड़कों पर जल जमाव के कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है।
गोरियाकोठी:गोरेयाकोठी के अलग अलग गांवो के मुख्य सड़को पर भी पानी लगा है। वहीं स्थानीय सीएचसी परिसर, अंचल कार्यालय व स्थानीय बाजार भी जल जमाव की गिरफ्त में है। स्थानीय लोगों द्वारा जल निकासी के परंपरागत रास्ते को खोला गया है, किन्तु इससे समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पानी के तेज बहाव के कारण सड़क टूट गई है। गांव में भी जलजमाव के कारण लोगों को कठिनाई हो रही है।
टारी बजार से नेवारी मुख्य मार्ग हुआ जर्जर
रघुनाथपुर : तीन दिनों की हल्की बारिश ने टारि नेवारी मुख्य मार्ग की पोल खोल कर रख दी है।हमारे देश में बड़ी सी पार्टी का सरकार बैठी है और इसी पार्टी के सहयोग से बिहार में भी जदयू और बीजेपी के महागठबंधन से डबल इंजन के सरकार बनी हुई हैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को स्मार्ट सिटी बनाने में लगे है और इसी बिहार के कोई नेता या अधिकारी को रोड पर ध्यान ही नहीं है इसी बिहार में रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बजार से नेवारी मुख्य मार्ग लगभग 10वर्ष से पूरे तरह से जर्जर पड़ा हुआ है इस रोड से प्रतिदिन लगभग 5से6 गांव के लोगो को बजार के लिए आना जाना पड़ता है इस रोड पे आने जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है घटना क्यों कि इसी रोड से बहुत सी लोगो को रघुनाथपुर अस्पताल या ब्लॉक पर जाने के लिए यही जर्जर रोड रघुनाथपुर मुख्य मार्ग से मिलती है और इस रोड से लगभग प्रतिदिन नेता या अधिकारी गुजरते हैं उसके बाद भी इस जर्जर रोड पर ध्यान नहीं देते हैं।
यह भी पढ़े
HDFC बैंक लूट: 1.20 करोड़ लूटने वाले अपराधियों के नजदीक पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने घर घर घूम कर लोगो को टीकाकरण के लिए किया जागरूक