लगातार बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं और तटबंधों पर दबाव बढ़ गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं और तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है। बिहार सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर कहीं कोई समस्या आ रही है तो तुरंत इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर दें।
आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारजी ने भी पिछले दिनों नदियों के जलस्तर को देखने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया था और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे। सभी जवानों को सतर्क रहने और तटबंधों की 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष को निरंतर कार्य रखने को कहा गया है।
विभाग की तरफ से तटबंधों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि राज्य में कहीं भी किसी तटबंध में कटौती या अन्य समस्या हो तो तुरंत जल संसाधन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18003456145 पर कॉल कर इसकी सूचना दें। इसके साथ ही साथ एक्स पर हेलो WRD के साथ पोस्ट कर इसकी जानकारी दी जा सकती है, विभाग इस पर तुरंत कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़े
“तीन बार और डसूंगा, नौवीं बार तू नहीं बचेगा…”
महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
मशरक की खबरें : सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत
रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए