बैकुंठपुर के जर्जर तटबंधों की मरम्मति में हो रही देरी से बढ़ी धड़कने

बैकुंठपुर के जर्जर तटबंधों की मरम्मति में हो रही देरी से बढ़ी धड़कने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज कुमार सिंह , बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर-प्रखंड अंतर्गत अबतक तटबंध को बचाव को लेकर किए गए तमाम कार्य सुस्ती की भेंट चढ़ जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। आलम यह कि मानसून के आगमन का समय नजदीक आने के बाद भी आठ चिन्हित स्थानों पर निर्माण व मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा है।अब मानसून के आगमन में महज दस दिनों का समय शेष है। लेकिन गंडक नदी की से बचाव को बनाए गए सारण तटबंध व छरकियों की मरम्मत का कार्य सुस्त होने के कारण दियारा इलाके के लोगों की दील की धड़कनें बढ़ गई है। वैसे प्रत्येक वर्ष तटबंध की मरम्मत का कार्य मार्च महीने में प्रारंभ होता है। प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी तटबंधों की मरम्मत कछुआ चाल से किया जा रहा है। लेकिन तटबंधों की मरम्मत में सुस्ती का आलम प्रत्येक वर्ष दिखता है। इस साल भी तटबंध की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ तो इसके लिए 31 मई तक की मियाद निर्धारित की गई। निर्धारित अवधि बीतने के बाद पुनः 15जुन तक कार्य पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सख्त आदेश दिया गया है। पूर्ण हुए तटबंध में भी एक-दो स्थानों पर गड़बड़ी का मामला उजागर हो चुका ह।बावजूद इसके जिले में सारण तटबंध व छरकियों की मरम्मत की सुस्त रफ्तार को देखते हुए कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण होने की संभावना पर संशय की स्थिति बनी हुई है। कई स्थानों पर तटबंध का निर्माण व मरम्मत अधूरा देखकर दियारा इलाके के लोग संभावित बाढ़ की आशंका से अभी से परेशान हो चले हैं। इस इलाके के लोगों की मानें तो अगर बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो गंडक नदी के कहर से इलाके को बचाना मुश्किल हो जाएगा। जिले में कुल 41 स्थानों तक तटबंध की मरम्मत व निर्माण का कार् निरीक्षण करने के बाद इसे पूर्ण करने की मियाद 15 जून निर्धारित किया है। बावजूद इसके जिले में सारण तटबंध व छरकियों की मरम्मत की सुस्त रफ्तार को देखते हुए कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण होने की संभावना पर संशय की स्थिति बनी हुई ।

यह भी पढ़े

वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को लगी गोली, मौत

बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले दर्जनभर युवक-युवतियां

शहाबुद्दीन के कब्र पर बनाये जा रहे मकबरा को अवैध निर्माण बताकर रोका गया काम,क्यों?

कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

जेपी का सपना साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी , लालू की सम्पूर्ण क्रांति बेनामी सम्पत्ति बनाने तक- सुशील कुमार मोदी

भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!