अरना में लगातार बारिश से करकटनुमा मकान गिरा,बाल बाल बचे परिवार के सदस्य
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में गुरुवार की सुबह लगातार हो रही बारिश से करकटनुमा मकान गिर पड़ा जिसमें मकान के नीचे रखा समान क्षतिग्रस्त हो गया वही गिरने से पहले परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे जिससे बड़ी जान माल की क्षति होने से बच गई। क्षतिग्रस्त करकटनुमा मकान अरना पूरब टोला गांव निवासी विजय सिंह पिता सिपाही सिंह के रूप में हुई। मामले में घर वालों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर बैठें थे कि अचानक करकटनुमा मकान भड़भड़ा कर गिर पड़ा जिसमें सभी मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मकान गिरने से लगभग पचास हजार रुपए की क्षति हुई है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: प्रमुख व बीडीओ ने मिलकर किया प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन
32 साल की महिला को पैदा हुआ 12वां बच्चा, बताया आगे का प्लान
अखंड अष्टयाम के लिए की गयी जलभरी
चौकीदार हत्याकांड में थाना पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल