लगातार बारिस से मही नदी का जल स्तर बढने से से कई गांव आये बाढ़ के चपेट में
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के मही नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बृद्धि के साथ हर दिन हो रही भीषण वर्षा से अमनौर के कई गांव के लोगो को मुश्किलें बढ़ती जा रही है।बलहांं – खासपट्टी मही नदी के उपर पुल से चार फीट के उपर पानी बह रहा है. पानी का तेज बहाव के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है.
प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित उस पुल से बलडिहा, खासपट्टी, झखडा़, मनोरपुर झखड़ी , लखना, विशुनपुरा, जगदेव सिरिसिया आदि दर्जनों गांवों जुडता है. लोग अपने जान जोखिम में डालकर उक्त पुल के सहारे आ- जा रहे हैं. जिससे कोई बड़ी घटना की संषय बनी रहती है.वही धर्मपुरजाफर पंचायत के जिरात गांव में दर्जनों घर मे पानी प्रवेश कर गया है,गोसी अमनौर से परसुरामपुर जाने वाली आरियो पथ पर बाढ़ के पानी चढ़ जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है,प्रभावित इलाके में पानी भरने के बाद सबसे ज्यादा लोगो को शौच जाने की कठिनाइयां होने लगी है,
इसके साथ मवेशीओ को काफी कठिनाइयां हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में घर मे विषाक्त जीव का हमेशा भय बना रह रहा है।इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इधर राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, मनसाद अल्ली,अभिषेक सिंह, कुंदन कुमार सिंह, कमलेश ठाकुर, मुकेश कुमार साह, रौशन कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयी बाढ़ का आकलन कर किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा दिलाया जाये.
यह भी पढ़े
भारतीय कूटनीति का तालिबान को लेकर नजरिया बदलने लगा है,क्यों?
बड़ी अजीबोगरीब है यह दुनिया,दो युवकों की जिद सुनकर पुलिसकर्मी भी है हैरान?
Raghunathpur:मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने किया योगदान
पटना में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने के लिए चाणक्य विकास मोर्चा ने सरकार से मांगी जमीन