जिले में अनियमित वर्षा और अधिक आद्रता के कारण धान के फसल में मिला जीवाणुओ का प्रकोप
वैज्ञानिको के जांच में सामने आई धान के फसल में जीवाणुओं के प्रकोप की बात
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि विज्ञान केंद्र और फार्मरफेस कृषि विशेषज्ञ संयुक्त रूप से शनिवार को किसानों के धान का फसल में लगे रोगों का जांच किया । जांच दल के वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारीं एवं फार्ममरफेस के सीएमडी मोहन मुरारी ने विशेषज्ञ बैज्ञानिको ने जांच किया । डॉ अनुराधा रंजन एवं मोहन मुरारी ने बताया कि प्रखंड के मिरजुमला , शंकरपुर तथा लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर , बाला गांव के किसानों के धान के फसल में लगे बीमारी की जांच की गई । उन्होंने बताया कि धान के फसल में बैक्ट्रीयल जीवाणु पाए गए है ।
जो सर्वाधिक धान के बाली निकलने तथा बाली में दूध बनने के समय यह जीवाणु लगता है । जिससे कारण धान के बाली में दाना नही पकड़ता । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान धान के फसल में पाया जो एक जीवाणु जनित बीमारी है जिसका सर्वाधिक प्रभाव धान के फसल के फूटने के समय और धान में दूध बनने की अवस्था में होता है जिस कारण धान में दाना नहीं बनता । इस बीमारी के मुख्य कारण अनियमित वर्षा ,अधिक आद्रता(70%से अधिक) के कारण होता है और इसका प्रसार सिंचाई के पानी , तेज हवा , और तापमान 25 से 34 डिग्री के बीच होने पर होता है । जिससे फसल की पचास प्रतिशत से अधिक नुकसान होता है ।
यह बीमारी ज्यादातर शंकर प्रजाति ,और अधिक नाइट्रोजन के इस्तेमाल वाले खेत में देखने को मिला है । इससे बचाव के लिए उन्होंने ने किसानो को जैविक रूप से निर्मित नीम आधारित उत्पाद का सुझाव दिया साथ ही संतुलित उर्वरक का इस्तेमाल करने को बताया । कृषि विशेषज्ञ दल में केवीके अध्यक्ष सह वरीय बैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , फार्मर फेस के सीएमडी मोहन मुरारी सिंह , डॉ नंदिशा सीवी, शिवम चौबे शामिल थे ।
यह भी पढ़े
भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में शुरू हुआ ब्यूटी मेकअप का पहला बैच
उज्जैन के हैवानियत से आरोपी की गिरफ्तारी तक क्या हुआ?
रघुनाथपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
नालंदा में कुख्यात पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
RSS ने मोदी को हिंसा की जिम्मेदारी दी है-राहुल गाँधी