कोविड-19 के कारण इस वर्ष योगाभ्यास सामूहिक ना होकर हो रहा है वर्चुअल
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
अपर प्रमुख सचिव आयुष श्री प्रशांत त्रिवेदी एवं राज्य आयुष मिशन निदेशक एवं विशेष सचिव आयुष सुखलाल भारती जी के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण इस वर्ष योगाभ्यास सामूहिक ना होकर वर्चुअल इंटरनेट माध्यम से ऑनलाइन जूम एप या गूगल मीट के माध्यम से योग के योगाभ्यास की वर्चुअल अभ्यास सत्र चल रहे हैं । इन सत्रों में कोई भी व्यक्ति सहभागी होकर अपने तथा परिवार के स्वास्थ्य में संवर्धन कर सकता है । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ सुशील कुमार चौधरी के मार्गदर्शन मैं जनपद बाराबंकी में मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित तीन योग वेलनेस सेंटर संचालित हैं। एक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऊधौली बाराबंकी जिसमें तैनात योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी , योग दिवस की तैयारी में करो ना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वर्चुअल योगाभ्यास सत्र की शुरुआत 29 मई से कर दी है । जो प्रतिदिन सुबह के समय 21 जून तक चलती रहेगी।
आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी ,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय , उधौली के डॉक्टर विजय आनंद कनौजिया ने इसे एक सराहनीय कार्य कहा है और स्वयं इसमें सम्मिलित होकर के अपने स्वास्थ्य का संवर्धन करेंगे, एवं अन्य को भी इसमें जोड़ेंगे
जिसमें आज योग वैलनेस सेंटर, उधौली बाराबंकी वर्चुअल योग सत्र मे, योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी के आग्रह पर माननीय विधायक श्री शरद कुमार अवस्थी जी ने जुड़कर प्रतिभागियों को योग का महत्व बताया और यह भी बताया की मैं नियमित योगाभ्यास करता हूं जो करोना काल में भी करता रहा इस योग की शक्ति द्वारा हम इस करोना संक्रमण से बचे रहें आप लोग भी नियमित योग करें और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएंl सोशल डिस्टेंसिंग एवम मास्क का प्रयोग कर स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को सुरक्षित रखें lइस प्रकार की वर्चुअल योग सत्र में आप अपने घर से ही जुड़ कर योगाभ्यास का लाभ प्राप्त कर सकते हैं योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी ने बताया वर्चुअल अभ्यास सत्र में लोगों का उत्साह बनाए रखने एवं उनको योग के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर हम इसी दौरान जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित व्यक्तियों को जोड़कर योग का प्रचार प्रसार करते रहेंगे अपने प्रशिक्षण के दौरान हम यहां ध्यान रखते हैं की प्रतिभागियों को अभ्यास करने में कोई कठिनाई ना हो और उनके अभ्यास कराने के योग सहायक स्वीटी मौर्या, का सहयोग सराहनीय है सत्र के अंत में समय-समय पर अन्य योगाचार्य को जोड़कर उनका उनके अनुभव का लाभ भी अपने योग अभ्यासयों को प्रदान करते हैं इस प्रकार की हमसे योगाभ्यास सत्र में में भाग लेने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 94 50 27 91 47 पर मैसेज कर या कॉल कर योगाभ्यास सत्र से जुड़ सकते हैं उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी की वेबसाइट पर जाकर या आयुष कवच को डाउनलोड कर योग के अन्य ज्ञानवर्धक वीडियो एवं साहित्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
यह भी पढ़े
स्वर्ण व्यवसायी में ग्राहकों को लेकर जमकर मारपीट, तीन व्यवसायी घायल
पर्यावरण और जलवायु की सुरक्षा के लिए किये गये प्रयास नाकाफी हैं,कैसे?
बिहार के प्रत्येक थाने में होगी महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति-सीएम नीतीश.
सीवान के मैरवा रोड में बुलेट शो रूम का हुआ उदघाटन
सीवान के पचरूखी में दिन-दहाड़े अपराधियोंं ने युवक को गोली मारी