वर्षा नहीं होने से प्रदेश के रह रहे लोगों को भी गांव की सता रही चिंता
हेलो पापा वर्षा हो रही कि नहीं , धान की रोपनी की क्या है स्थिति
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रदेश में नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को गांव में वर्षा नहीं होने की चिंता लगातार सता रही है ।
हर रोज प्रदेशियो का फोन घर घर बजता है और एक ही बात पूछते सुना जा रहा है कि वर्षा हो रही है कि नहीं । वर्षा नहीं होने की स्थिति में धान के रोपनी की क्या स्थिति है ।
दुबई में रह रहे पप्पू सिंह अपने पापा को फोन कर पूछ रहे है हेलो पापा क्या खबर है । गांव में वर्षा हो रही है या नहीं । जब पापा उदास मन से कहते है कि सुखाड़ की स्थिति हो गई है । धान का बिचड़ा सूखने लगा है । वर्षा के एक बूंद के लिए धरती तरस रही है । यही स्थिति मुंबई से अमरीश चंद्र पीयूष , गुजरात से मनमोहन सिंह , गुलशन कुमार अपने स्वजनों से आए दिन पूछते है ।
किसान वर्षा के आश में प्रतिदिन आसमान को निहारते देखे जा रहे है । सुबह से शाम तक जेठ की धूम की तरह निकाल रहा धूप से धरती आग उगलने लगी है ।
किसानों का कहना है कि वर्ष 2019 से 2021 तक अच्छी वर्षा होने से खरीफ की खेती बहुत ही बढ़िया ढंग से हो पाई थी । उसी के आश में धान का बिछड़ा लगा दिया गया था लेकिन इस बार तो मानसून ऐसा दगा दिया कि बिछड़ा ही धूप में मुरझा मुरझा कर समाप्ति के कगार पर पहुंच गया है । किसान पुरोहितों से यह पूछते नहीं थकते की पंचांग में वर्षा का योग है या नहीं ।
कृषि ओम प्रकाश पांडेय , दूधनाथ सिंह , शत्रुघ्न सिंह कहते है कि अब किसानों के समक्ष बड़ी संकट उत्पन्न होने वाला है । उक्त किसानों का कहना है कि अगर वर्षा नहीं हुई तो किसान भूखे
मरने को बाध्य हो जायेगे ।
यह भी पढ़े
अब सभी राशनकार्ड धारियों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा–स्वास्थ्य मंत्री,बिहार
सभी नामो में भगवान श्री कृष्ण का नाम श्रेष्ठ है
उफनती नदी में गिरी कार,9 लोगों की मौत.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मारी गोली,मौत.