कमरे के अभाव में 40 के बदले 70 छात्र बैठते है उच्च विद्यालय हिलसड के कक्षा में
943 छात्र छात्राओ का 12 कमरे में होती है पढ़ाई
गर्मी के कारण बच्चे हो जा रहे बेहोश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान )::
शिक्षा अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा शिक्षा में सुधार का असर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में होती नजर तो आ रही है लेकिन व्यवस्था का घोर अभाव विद्यालयों में देखा जा रहा है । प्रखंड के इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में व्यवस्था का पोल शुक्रवार को तब खुला। जब विद्यालय की तीन छात्राएं गर्मी से बेहोश हो गयी ।
इस विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 943 है । वर्तमान में अधिकांश बच्चे विद्यालय में उपस्थित रहते है । कक्षा संचालित के लिए मात्र 12 कमरे है ।
नियमानुसार एक कक्षा में 40 छात्रों को बैठने की ब्यवस्था होनी चाहिए लेकिन कमरे एवं बेंच के अभाव में एक कक्षा में 65 से 70 बच्चों को बैठना मजबूरी हो जाती है । परिणाम स्वरूप मौसम एवं मानव जनित गर्मी के कारण कक्षा में गर्मी झेलना मुश्किल हो जाता है । जिसके कारण शुक्रवार को तीन छात्राएं बेहोश हो गयी थी । उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में एक मात्र चापाकल है । जिससे पानी पीने कि भी समस्या है । विद्यालय परिसर में पेड़ पौधों का भी अभाव है ।
नल का जल की व्यवस्था पंचायत स्तर से किया गया था लेकिन उसके नोजल को सरारती तत्वो ने तोड़ दिया है । इस विद्यालय में बालक 465 एवं बालिका 478 नामांकित है । हिंदी , संस्कृत , भौतिकी , रसायन शास्त्र , राजनीतिक शास्त्र , गृह विज्ञान तथा भूगोल विषय के शिक्षक नही है ।
प्रभारी प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि सभी कक्षा में छात्र छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि वह अपने साथ पानी
का बोतल एवं लांच जरूर लेकर विद्यालय आएं ।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को गर्मी बर्दाश्त नही कर पाने के कारण तीन छात्राएं विद्यालय में बेहोश हो गयी । जिसमे मुस्कान कुमारी , लाडली खातून एवं निर्मला कुमारी शामिल थी । जिनका उपचार सीएचसी में किया गया । बच्चों का तबियत गर्मी से खराब होने के कारण विद्यालय के सभी शिक्षक चिंतित है । वैसे सभी कक्षाओं में पंखा की व्यवस्था है लेकिन बिजली की आपूर्ति काफी कम होने के कारण बच्चे गर्मी नही सह पा रहे है । छात्रों ने बताया कि क्लास में गर्मी बर्दाश्त नही होती है । जिसके कारण तबियत खराब होने लगती है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : एटीम बदल 45 हजार रुपया निकासी कर लेने की प्रस्थमिकी दर्ज
राम-जानकी पथ के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजे के लिए डीएम से लगाई गुहार
विक्षिप्त महिला मोबाईल टावर पर चढ़ गई, उतारने के लिए छूटे पसीना
रघुनाथपुर : नरहन में नवरात्रि पूजन और विशाल जुलूस निकालने के लिए हुई बैठक