इलाज के अभाव में बीमार मां को ले दर दर भटकते रहे बेटे इलाज के अभाव में मां ने तोड़ा दम
भगवानपुर में पहुंच भी नहीं बचा सके मां को
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह अनुमंडल के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लगातार लोगों की मौत होने की सुचना सामने आ रही है।जिसके कारण ग्रामीण इलाके में भय का माहौल बन गया है।सोमवार को बिहार के ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाली मंजर लोगों के आँखों से गुजरा तो लोग देख सिहर उठे। हुआ यू की सारण जिला के लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के तरवारा गांव के ओमनारायण पांडेय के दो पुत्र दिनकर पांडेय व प्रभाकर पांडेय अपनी बीमार माता 55 वर्षीय मुन्नी देवी का इलाज के लिए बाइक से भगवानपुर बाजार के पास निजी अस्पताल लाए लकिन महिला का स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक ने रेफर कर दिया।जिसके बाद दोनों पुत्रों ने अपने माता का इलाज के लिए टोटो गाड़ी पर सवार हो कर दूसरे चिकित्सक के पास ले जा रहे थे कि रास्ते में ही महिला ने दोनों पुत्रों के हाथों में मां ने दम तोड़ दिया।माता के मौत के बाद रोते बिलखते दोनों पुत्र टोटो गाड़ी(इलेक्ट्रॉनिक वाहन) से शव को लेकर अपने परिजनों के आने का इंतजार करते रहे।इस हृदय विदारक दृश्य को देख लोगों सरकार के ब्यावस्था के खिलाफ आक्रोश देखा गया
यह भी पढ़े
वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित सामुदायिक किचन का लिया जायजा
कोविड केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण
गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर
मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा, जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी
पूजा कर घर लौट रही युवती की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
दुल्हन के दरवाजे पर दो दूल्हे लेकर पहुंचे बारात, जानिए फिर क्या हुआ